दडबा कला के पास सड़क हादसे में नहराणा के युवक की मौत, मोटरसाईकिल और ट्रक की जोरदार भिडंत, ट्रक चालक मौके से फरार Sirsa news

Advertisement

6/recent/ticker-posts

दडबा कला के पास सड़क हादसे में नहराणा के युवक की मौत, मोटरसाईकिल और ट्रक की जोरदार भिडंत, ट्रक चालक मौके से फरार Sirsa news

 



Sirsa news . नाथूसरी चौपटा से दडबा कला मोड़ के पास एक मोटरसाईकिल और ट्रक की जोरदार भिडंत हो गई । इस सडक दुर्घटना में गाँव नहराणा के 29 वर्षीय युवक मानसिंह की मौत हो गई। नाथूसरी चोपटा पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई के बयान के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.


गाँव नहराना निवासी मंगल सैन ने नाथूसरी चोपटा पुलिस को दिए बयान में बताया की उसका चचेरा भाई मानसिंह पुत्र देवीलाल अपने मोटरसाइकिल (HR24AF-9309 HF Deluxe) पर सिरसा जा रहा था। उनके साथ उनके दुसरे मोटरसाइकिल पर वह भी पीछे-पीछे चल रहे थे। घने कोहरे के कारण एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से मानसिंह के मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मानसिंह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और मानसिंह को इलाज के लिए सिरसा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें शाह सतनाम जी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मंगल सैन के बयान के अनुसार, ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। 


मंगल सैन ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि घने कोहरे के कारण ट्रक का नंबर और मॉडल देख पाना संभव नहीं हो पाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और विभिन्न  धाराओं  के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ