मौसम का हाल : उत्तर भारत में बारिश की संभावना, जाने किन राज्यों में हो सकती है बारिश

Advertisement

6/recent/ticker-posts

मौसम का हाल : उत्तर भारत में बारिश की संभावना, जाने किन राज्यों में हो सकती है बारिश



मौसम का हाल : Latest Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में कड़ी ठंड और घने कोहरे का प्रभाव जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में ठंड और कोहरे का प्रकोप बना रहेगा। इसके साथ ही 6 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश की संभावना है।



इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आने के साथ गलन और शीतलहर में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य उत्तरी राज्यों में अगले दो दिनों तक हालात बेहतर नहीं होने वाले हैं। 



आंचलिक विज्ञान नगरी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूरे उत्तर पश्चिम और उत्तर मध्‍य भारत में अगले दो दिनों तक मौसम का यही हाल रहेगा। इसके साथ ही उत्तरी राज्यों में छह जनवरी को बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2025 यानी नए साल का पहला पश्चिमी विक्षोभ पांच और छह जनवरी को उत्तराखंड में प्रभावी हो रहा है। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में मौसम बदलने की संभावना है। पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और बारिश से ठंड का एक और दौर शुरू हो सकता है।

बर्फबारी के साथ बारिश कराएगा पश्चिमी विक्षोभ

उन्होंने बताया कि दिसंबर में चार पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुए थे। पश्चिमी हिमालय में एक्टिव होने वाले पश्चिमी विक्षोभों के चलते उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी देखने को मिली थी। इसके अलावा दिसंबर के पहले और आखिरी सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जोरदार बारिश भी देखने को मिली थी। इस बार पांच और छह जनवरी को एक बार फिर उच्च हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इसके चलते मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी भी होगी।

 IMD की मानें तो उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में अगले दो दिनों तक मौसम यथावत बना रहेगा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली-एनसीआर में देर रात और सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरे के चलते सड़कों पर विजिबिलिटी भी 50 और 100 मीटर है। ऐसे में बारिश के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम बढ़ जाएगा।

कश्मीर में घने कोहरे और बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को कश्मीर के कई क्षेत्रों में घने कोहरे के साथ घाटियों में भारी बर्फबारी हुई है। वहीं अगले दो दिनों तक मध्यम और ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भी भारी बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा पांच और छह जनवरी को एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ का भी जम्मू-कश्मीर पर प्रभाव दिखने की संभावना है। सोमवार सुबह तक यह स्थिति अपने चरम पर रह सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार रात से लेकर रविवार देर रात या सोमवार सुबह तक कश्मीर और चिनाब घाटी के मध्यम और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है।

राजस्थान में कहीं राहत तो कहीं आफत बनी सर्दी

राजस्‍थान के मौसम की बात करें तो यहां कहीं राहत कहीं आफत जैसी स्थिति नजर आ रही है। शनिवार के राजस्‍थान के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की धूप ने ठंड से राहत दिलाई। जबकि कुछ हिस्सों में कोहरे और सर्दी ने पांव जमाए रखा। शनिवार को राजस्‍थान के टोंक जिले में वनस्‍थली के पास सबसे कम 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जबकि श्रीगंगानगर, भरतपुर और दौसा में कोहरा छाया रहा। इस दौरान वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार राजस्‍थान में अगले 24 घंटे मौसम यथावत रहने की संभावना है। इस दौरान बीकानेर संभाग में बारिश भी हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ