माधोसिंघाना में किसान मेले व प्रदर्शनी के पहले दिन उमड़ी किसानों की भीड़, डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने किया शुभारंभ

Advertisement

6/recent/ticker-posts

माधोसिंघाना में किसान मेले व प्रदर्शनी के पहले दिन उमड़ी किसानों की भीड़, डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने किया शुभारंभ






सिरसा। केंद्र व प्रदेश सरकार किसान व किसानी को लेकर बेहद संजीदा है। किसानों के हितार्थ सरकार द्वारा लगातार कल्याणकारी नीतियां बनाई जा रही है, ताकि किसान को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया जा सके।


ग्रामीणांचल में किसान मेले व प्रदर्शनी का आयोजन सराहनीय है और यह किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि यहां किसानों को अनेक उपयोगी जानकारी मिलेगी, जिससे वे अपनी खेती को नया रूप दे सकेंगे।



 उक्त बातें डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने गांव माधोसिंघाना में अपना सिरसा एफओयू द्वारा आयोजित किसान मेले व प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित किसानों से कही। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश चोपड़ा भी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एफओयू के चेयरमैन श्रवण बैनीवाल ने की। सर्वप्रथम डिप्टी स्पीकर ने मेले व प्रदर्शनी में लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन कर स्टॉल संचालकों से जानकारी ली। डा. मिड्ढा ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए बेहद संजीदा है और लगातार किसानों के हित में नीतियां बनाकर किसानी के स्तर को सुधारने का काम किया जा रहा है। 




उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जहां सरकार द्वारा 4 से अधिक फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। डा. मिड्ढा ने पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किसानों के हितों के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कृषि मेले व प्रदर्शनी के आयोजन के लिए एफओयू चेयरमैन श्रवण बैनीवाल सहित पूरी टीम के प्रयासों की प्रशंसा की।

किसानों के लिए बेहद कारगर साबित होगा कृषि मेला व प्रदर्शनी: श्रवण बैनीवाल

अपना सिरसा एफओयू के चैयरमैन श्रवण बैनीवाल ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि इस प्रकार के मेले बड़े स्तर पर यूनिवर्सिटी में ही आयोजित किए जाते थे, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब सिरसा जिले में कृषि मेले व प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कृषि मेला व प्रदर्शनी किसानों के लिए बेहद कारगर साबित होंगे। क्योंकि जानकारी के अभाव में किसान अपनी फसल के बारे में उचित जानकारी नहीं रख पाता और उसे फसल का उचित दाम नहीं मिलता। बैनीवाल ने कहा कि इस मेले में कई कृषि वैज्ञानिक व कंपनियों द्वारा किसानों को कृषि की उन्नत तकनीकों के बारे में बताया जाएगा, ताकि किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सके। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में हकृवि हिसार यूनिवर्सिटी से कुलपति डा. बी आर कंबोज बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।



ग्रामीणों ने रखी कुछ मांगें:

गांव माधोसिंघाना में पहुंचे डिप्टी स्पीकर के समक्ष ग्रामीणों ने उन्हें दरपेश आ रही कुछ समस्याएं रखी। ग्रामीणों ने बताया कि माधोसिंघाना को फेफाना से जोडऩे के लिए रास्ता बनाया जाए, इसके लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश चोपड़ा ने कहा कि सरकार भूमि का अधिग्रहण नहीं कर सकती। अगर किसान जमीन देने को तैयार हों तो रास्ता बनाया जा सकता है।


 इसके अलावा गांव के जोहड़ का सौंदर्यकरण कर उसे झील का रूप देने व मेन बस स्टेंड से चौक तक डिवाइडर बनाने की मांग रखी, जिसपर डिप्टी स्पीकर ने इन मांगों को सरकार के समक्ष रखकर तुरंत समाधान का आश्वासन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ