शक्करमंदोरी की बेटी किरण ने जीता मेडल, नेशनल स्कूल गेम्स वॉलीबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया

Advertisement

6/recent/ticker-posts

शक्करमंदोरी की बेटी किरण ने जीता मेडल, नेशनल स्कूल गेम्स वॉलीबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया

 


नेशनल स्कूल गेम्स वॉलीबॉल चैंपियनशिप में सिरसा जिले के गांव शक्करमंदोरी की खिलाड़ी किरण ने कांस्य पदक जीता है। 


वालीबॉल खिलाड़ी किरण ने अंडर-19 में कास्यं पदक जीता है। हरियाणा टीम ने 6 से 10 जनवरी 2025 को नेशनल चैंपियनशिप विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश) में आयोजित की थी।


पिता की तीन माह पहले हो गई थी मौत
वालीबॉल खिलाड़ी किरण गांव नाथूसरी कलां के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा में पढ़ाई करती है। चौपटा खंड के खंड शिक्षा अधिकारी सतवीर सिंह ने छात्रा किरण की इस उपलब्धी पर बधाई दी है।



किरण ने बताया कि पहले भी नेशनल स्तर पर खेल चुकी है। इसी के साथ कई बार मेडल ब्लॉक में जिला, राज्य स्तर पर मेडल हासिल किए है। किरण के पिता अजय बैनीवाल की तीन माह पूर्व मृत्यु हो गई थी।


किरण ने बताया कि गांव के राजकीय स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा थी। तब वॉलीबॉल खेलना 2019 में शुरू किया था। किरण ने बताया कि मेरे पापा का पूरा सपोर्ट था मेरे साथ और मेरे पापा के जाने के बाद मेरी मम्मी और दादी ने और मेरे परिवार वालों ने मेरा सपोर्ट किया है।


 उन्होंने मेरी प्रेक्टिस को नहीं रोका उसी के चलते आज मैं यहां तक पहुंची। अभी मैं लुदेसर की सीडीएल अकादमी में प्रैक्टिस कर रही हूं। कोच‌ वेदपाल  कासनिया का भी  पूरा  सपोर्ट  मिला।


किरण ने बताया कि मेरी छोटी बहन रचना जो पंजाब साई मैं उसका सिलेक्शन है और वह भी इस बार पंजाब टीम से नेशनल खेलने गई थी उसका पिछली बार भी नेशनल में मेडल था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ