नाथूसरी चोपटा तहसील के सामने से दिनदहाड़े स्कूटी गायब, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जाँच

Advertisement

6/recent/ticker-posts

नाथूसरी चोपटा तहसील के सामने से दिनदहाड़े स्कूटी गायब, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जाँच

 

फोटो प्रतीकात्मक 


नाथूसरी चोपटा तहसील के सामने से दिनदहाड़े स्कूटी गायब, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जाँच नाथूसरी चौपटा (सिरसा): हरियाणा के सिरसा जिले के नाथूसरी चोपटा थाना क्षेत्र में चोरों के होंसले बुलंद है. लगातार मन्दिरों, खेतों, सार्वजनिक जगहों, सरकारी संस्थानों पर लगातार चोरी की घटनाएँ बढ़ रही है. जिसको लेकर आमजन में भय का माहौल है.


इसी कड़ी में दिनदहाड़े तहसील नाथूसरी चौपटा कार्यालय के बाहर से गांव चाडिवाल निवासी साहिल पुत्र राजपाल की स्कूटी चोरी हो गई. नाथूसरी चौपटा पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.पीड़ित गांव चाडिवाल निवासी साहिल पुत्र राजपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की उसकी स्कूटी दिनदहाड़े तहसील नाथूसरी चौपटा के बाहर से चोरी हो गई। दोपहर लगभग 1:20 बजे साहिल ने अपनी स्कूटी (नंबर HR 24AH 9176, काले रंग की) तहसील के बाहर खड़ी की थी। करीब 20 मिनट बादस्कूटी गायब मिली। 


स्कूटी के चेसिस नंबर MBLJAW58XRGE01213 और इंजन नंबर JA16EWRGE01710 हैं। साथ हीस्कूटी में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी मौजूद था। साहिल ने बतया की उसने अपने स्तर पर स्कूटी की काफी तलाश कीलेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। नाथूसरी चौपटा  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ