गांव नारायण खेड़ा में 4 किसानों के खेतों से ट्यूबवेल के स्टार्टर चोरी

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव नारायण खेड़ा में 4 किसानों के खेतों से ट्यूबवेल के स्टार्टर चोरी



सिरसा जिले के डिग थाना क्षेत्र के गांवों मे ट्यूबवैलों के स्टार्टर चोरी होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। जिससे किसानों में दहशत का माहौल है। किसान शाम को ट्यूबवेल बंद करके घर पर जाते हैं और सुबह जब खेत में जाते हैं तो ट्यूबवैलों के स्टार्टर, मोटर,  केबल इत्यादि सामान गायब मिलता हैं । 



इसी कड़ी में गांव नारायण खेड़ा चार किसानों के खेतों से सौर ऊर्जा एवं बिजली आधारित ट्यूबवेलों के स्टार्टर चोरी हो गए। जिनकी कीमत करीब 1 लाख रुपए आंकी की गई है। 



गांव  नारायण खेड़ा निवासी तारा देवी पत्नी देवेंद्र सिंह ने डिंग थाना  में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके खेत में लगे ट्यूबवेल का स्टार्टर गायब हो गया । इसी प्रकार मैनपाल पुत्र हंसराज निवासी नारायण खेड़ा ने भी डिंग थाना में मामला दर्ज करवाया है कि उसके खेत में टाटा 10 एचपी मोटर का स्टार्टर चोरी हो गया।  उधर पवन कुमार पुत्र धर्मपाल ने भी स्टार चोरी होने की सूचना पुलिस को दी है।  धर्मपाल पुत्र बद्रीराम के खेत से भी ट्यूबवेल का स्टार्टर चोरी हो गया। 



 चारों किसानों ने डिंग थाना  में स्टार्टर चोरी होने की सूचना पुलिस को दी है। डिग थाना पुलिस ने तारा देवी, मेनपाल, धर्मपाल, पवन कुमार की शिकायत पर स्टार्टर चोरी होने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ