विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी किए जाने के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं मगर पुलिस इस प्रकार के मामलों में कार्रवाई न करके पीड़ितों को इस प्रकार के धोखेबाजों से बचने का पाठ पढ़ा रही है । ठीक ऐसा ही एक मामला थाना रानिया के अंतर्गत आने वाली ढ़ाणी बंगी में सामने आया है ।
इस गांव के कई बेरोजगार युवकों से करोड़ों रुपए की ठगी हो चुकी है । इस प्रकार का मामला ऐलनाबाद न्यायालय में विचाराधीन है ।
पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी के अलावा कई अन्य लोगों के नाम भी उजागर करते हुए पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए हैं । विदेश भेजने के नाम पर चंडीगढ़ में एक कंपनी खोलकर लोगों को ठगी का शिकार कर रहे हैं । जिसमें पुलिस थाना रानियां के गांव ढ़ाणी बंगी के कई लोग शिकार हो चुके हैं । लगभग 1 साल पूर्व एक गांव के अर्शदीप से लगभग 300000 रुपए ठगे जाने का मामला प्रकाश में आया है । पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है ।
जानकारी के अनुसार ढाणी बंगी थाना रानियां के अर्शदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने चंडीगढ़ की एक कंपनी एसएस वीजा स्पोर्टश सर्विस के एक कर्मचारी से जनवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया का विजिटर वीजा लगवाने के लिए फोन पर संपर्क किया । कंपनी के कर्मचारी द्वारा फरवरी 2024 को पासपोर्ट सहित सभी दस्तावेज स्कैन करके भेजने व 11800 प्रोसेसिंग फीस ऑनलाइन भेजने के लिए कहा ।
कंपनी के कर्मचारी जसलीन से हुई तथा फिर जशनदीप व सुखविंद्र कर्मीयों से भी बात हुई । जशनदीप ने कहा कि कंपनी के मालिक सतवीर सिंह से बात करें । सतबीर सिंह से बात करने पर बताया कि हमारी कंपनी का रिजल्ट 90 से 95% है उन्होंने टूरिस्ट वीजा के लिए अपने स्पॉन्सर भी अरेंज करने के लिए कहा गया ।
शिकायतकर्ता अर्शदीप ने बताया कि जश्नदीप व सुखविंदर सिंह ने कई सवाल पूछे तथा सभी प्रश्नों का उत्तर दिया इसके बाद 8 फरवरी 2024 को 11800 गूगल पे करवाए । इसके बाद जसलीन ने उसे बताया कि उसकी स्पॉन्सरशिप आ गई है तथा बाकी बात विक्रमजीत सिंह से करेंगे विक्रमजीत सिंह ने बात भी की । शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने 108000 जमा करवाएं तथा 70000 रुपए वकील की फीस और फंड शो के लिए 100000 रुपए जमा करवाने होंगे । उन्होंने 15 फरवरी 2024 को 108000 अपने एचडीएफसी खाता से ट्रांसफर करवाए इसके बाद कंपनी के कर्मचारी जसलीन ने फोन करके मैनेजर जशनदीप सिंह से बात करवाई तो उन्होंने कहा कि फाइल प्रोसीड करवानी है आप हर हालत में फरवरी 2024 में ही वकील की 70000 रुपए फीस जमा करवा दें ।
उन्होंने यह फीस 29 फरवरी 2024 को जमा करवा दी । इसके बाद उन्होंने 100000 रुपए की राशि की आरटीजीएस भी करवा दी ।इस प्रकार एसएस वीजा सपोर्ट सर्विस लिमिटेड के खाते में 289000 जमा हो गए । इसके उपरांत उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों से संपर्क किया तो उनके फोन बंद हो गए । कंपनी के फोन बंद होने से परेशान होकर वह चंडीगढ़ ऑफिस में 23 अगस्त 2024 को गया ।
जहां पर कार्यालय को ताला लगा हुआ मिला जिससे उसे एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है । इस मामले की शिकायत उन्होंने नवंबर महीने में पुलिस को दी । एसपी कार्यालय की ओर से प्रारंभिक जांच करवाने के बाद केस दर्ज करने के आदेश दिए ।
जिसके आधार पर पुलिस थाना रनिया ने हर्षदीप की शिकायत पर वीजा कंपनी के निर्देशक सतबीर सिंह विक्रम सिंह प्रबंधक जशनदीप सिंह सहायक प्रबंधक जसलीन कौर व सुखविंदर सिंह के खिलाफ धारा 420 406 102 बी के तहत दर्ज कर लिया है ।
इस बारे में रानियां के थाना प्रभारी दिनेश कुमार से आगामी कार्रवाई के बारे में संपर्क किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की और न ही थाना के मुंशी संदीप कुमार ने संतोष जनक जवाब दिया ।
पीड़ित के अनुसार पुलिस इस प्रकार के मामलों ने दोषी से संपर्क करके सेटिंग कर रही है जिसकी शिकायत न्यायालय में किए जाने पर जांच अधिकारी शीशपाल को इस केस की जांच करने के लिए हटा दिया गया है । इस प्रकार के कई अन्य मामले आज भी दर्ज होने से वंचित हैं जिनके साथ लाखों रुपए की ठगी हो चुकी है ।
0 टिप्पणियाँ