Sociology: आधुनिकीकरण के सिद्धांत हमें बताते हैं कि किस प्रकार विश्व के विविध भाग औद्योगिक सता ओं में विकसित हुए।
आधुनिकीकरण का सिद्धांत ने पारंपरिक समाज और आधुनिक समाज के बीच के अंतर को स्पष्ट किया।
आधुनिकीकरण का सिद्धात खुद भी पश्चिमी उत्पाद है , जो इन समाजों को ऐसे आदर्श के रूप में गठित करता है कि पूँजीवादी विचारधारा समेत कम विकसित देशों को बिना हिचक इसका अनुकरण करना चाहिए। इस प्रकार आधुनिकता के नकारात्मक सिदयान्त इसे समग्र खुशहाली की पिछली अवस्था का विलोपन मानते है।
अतः आधुनिकता एवं इसके विभिन्न आयामों के आगमन को मिश्रित आर्शीवाद के रूप में देखा जाना चाहिए।
इस इकाई के आरंभिक भाग में आधुनिकता की तरफ रूख करेंगे कि किस प्रकार इस विषय वस्तु की प्रस्तुति एवं विश्लेषण आधुनिक पश्चिमी समाज को समझने में हमारी सहायता करता है और हमे समझाता है कि किस प्रकार कुछ एशियाई समाजों में विद्यमान सामाजिक प्रक्रम कैसे थे। अतः आधुनिकीकरण विविध सामाजिक प्रक्रमों का परिणाम हैं।
0 टिप्पणियाँ