Sirsa News: ओमप्रकाश चौटाला की श्रद्धांजलि सभा कल, स्टेडियम में लगाया जा रहा वाटर प्रूफ पंडाल

Advertisement

6/recent/ticker-posts

Sirsa News: ओमप्रकाश चौटाला की श्रद्धांजलि सभा कल, स्टेडियम में लगाया जा रहा वाटर प्रूफ पंडाल

 






  सिरसा।   चौटाला गांव के चौ साहिब राम स्टेडियम में स्वर्गीय चौ. ओमप्रकाश चौटाला की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 31 दिसंबर को किया जाएगा। 



श्रद्धांजलि सभा में देश और प्रदेश से हजारों की संख्या में लोग आएंगे। श्रद्धांजलि सभा के लिए चौ. साहिब राम स्टेडियम में तैयारियां चल रही हैं। स्टेडियम में वाटर प्रूफ पंडाल भी लगाया जा रहा है।


 इस स्टेडियम में एक ही समय में लगभग दस हजार लोग एकत्रित हो सकते हैं।


रविवार को अनेक राजनीतिक और सामाजिक शख्सियतों ने सिरसा स्थित गांव तेजाखेड़ा फार्म पहुंचकर ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की।



 शख्सियतों ने जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला सहित शोकाकुल पूरे परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।



 इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा, पहलवान बजरंग पूनिया, गायक राहुल फाजिलपुरिया, विधायक निर्मल सिंह, शमशेर खरकड़ा, पूर्व विधायक सुभाष सुधा, राजस्थान से रिटायर्ड डीजीपी एवं सांसद हरीश चंद्र मीणा, पालम 360 खाप दिल्ली के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी, अखिल भारतीय जाट महासभा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चौ. राजेंद्र सिंह डागर, पूर्व पार्षद नेता प्रीतम सिंह डागर, जजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सहरावत, बलराज सैन, अनिल दलाल सहित अनेक नेताओं, कार्यकर्ताओं ने ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी।



अनुराग ठाकुर बोले- ओपी चौटाला ने हिमाचल के कई बड़े काम किए :

हिमाचल के हमीरपुर से सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने तेजाखेड़ा पहुंचकर दिवंगत ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की। मीडिया से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर में कहा कि ओम प्रकाश चौटाला ने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी।



 वो ऐसे नेता थे, जिन्होंने पार्टी की सीमाओं से परे जाकर देश और जनता के लिए काम किया। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर अतीत के पन्नों में झांके तो उन्होंने कई अवसरों पर हिमाचल प्रदेश की बड़ी मदद की थी। 



पूर्व में धूमल की सरकार के समय जब टांडा में नया मेडिकल कॉलेज तो खुला मगर एक विषय के डॉक्टर व विशेषज्ञ तब तक यहां नहीं थे। इस दौरान पता चला कि हरियाणा में हैं। धूमल जी के एक निवेदन पर चौटाला जी ने तुरंत ही विशेषज्ञ को हरियाणा से रिलीव करके हिमाचल भेज दिया।



दूसरी घटना याद आती है कि धूमल जी के ही कार्यकाल में हरियाणा के परिवहन मंत्री ने हिमाचल का दौरा किया। 

अधिकारी ने घबरा कर धूमल जी को बताया कि हिमाचल की बसें हरियाणा में ज्यादा चलती हैं, जबकि हरियाणा की बसें हिमाचल में कम चलती हैं तो ऐसे में समता के आधार पर हरियाणा में हिमाचल की बसों की संख्या में कटौती हो सकती है। 



धूमल जी ने चौटाला जी से निवेदन किया कि हरियाणा में रेल, बस व हवाई तीनों सेवाएं हैं जबकि हिमाचल परिवहन के लिए सिर्फ बसों पर निर्भर है ऐसे में यह कटौती ना की जाए।



 चौटाला ने इस निवेदन को तुरंत सहर्ष स्वीकारा और आश्वासन दिया कि हरियाणा के परिवहन मंत्री इस कटौती के विषय में हिमाचल से कोई बात नहीं करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ