Haryana News: 4.96 लाख किसानों के खातों में और डालें जायेगें 580 करोड़ रुपये ।

Advertisement

6/recent/ticker-posts

Haryana News: 4.96 लाख किसानों के खातों में और डालें जायेगें 580 करोड़ रुपये ।

 

 

 






 हरियाणा मे एक एकड़ से कम जमीन वालें किसानों को भी 2000 रुपये बोनस के मिलगें । साथ ही अधिकतम 20 एकड़ वाले किसान भी इससे लाभान्वित होंगे ।



कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ० राजा शेखर ने बोनस को लेकर अधिसूचना जारी की।



 मौजूदा खरीफ फसलों के लिए कुल 1380 करोड़ रुपये का बोनस किसानों को दिया जाना हैं । हरियाणा फसल सुरूक्षा योजना के तहत यह भुगतान किया जाएगा ।


 गौर हो कि विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले मुख्यमंत्री सैनी की अध्यक्षता में आठ अगस्त को हुई  कैबिनेट बैठक में  खरीफ सीजन में प्रतिकूल मौसम को देखते हुए कृषि एवं बागवानी फसलों पर 2000रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का एलान किया गया था ।



 16 अगस्त को पहली किस्त के रूप में 5.80 लाख किसानों के खातों में 496 करोड़ रुपये की राशि बोनस डाली गई थी ।



इसके बाद 15 NOVEMBER को 300 करोड़ की राशि डाली गई । अब तीसरी किस्त के रूप में 580 करोड़ रुपये डालें जायेगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ