नाथूसरी चौपटा। खंड के गांव लुदेसर में महिला एवं बाल विकास की तरफ से महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, साइकिल प्रतियोगिता, 300मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, डिसकस थ्रो का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में गांव कुम्हारिया की संगीता म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में खंड स्तर पर रही प्रथम रही. 400 मीटर दौड़ खंड में किरण प्रथम स्थान हासिल किया। समापन अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी एवं सीडिपीओ सुदेश कुमारी ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर सुदेश कुमारी ने कहा की प्रतियोगिता में हार जीत कोई मायने नहीं रखती. प्रतियोगिता में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करना ही सबसे बड़ी जीत होती है. उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की विस्तार से जानकारी दी. यह जानकारी देते हुए सुपरवाइजर सुशीला कंबोज ने बताया कि सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की तऱफ से महिलाओं व किशोरियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया है
जिसमें म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, साइकिल दौड़, सामान्य दौड़ सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। जिसमें विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय को सम्मानित किया गया।
ये रहीं विजेता
म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में कुम्हारिया की संगीता प्रथम, सीमा कुकडथाना द्वितीय और सीता मोडिया खेड़ा तृतीय स्थान पर रहीं। 300 मीटर रेस में दीपिका कैरांवाली प्रथम, संतोष मोडिया खेड़ा द्वितीय और भागवंती रामपुरा ढिल्लों तीसरे स्थान पर रही. 400 मीटर दौड़ में किरण रुपाणा खुर्द प्रथम, पूजा रुपाना दूसरे और सलोनी रूपावास तीसरे स्थान पर रहीं। साइकिल रेस में कृष्णा बकरियांवाली प्रथम, नेहा कुम्हारिया द्वितीय और परवीना शक्कर मंदोरी तीसरे स्थान पर रहीं। डिस्कस थ्रो में सरोज जमाल प्रथम, मंजू रानी खेड़ी. दुसरे तथा कृषना हंजिरा तीसरे स्थान पर रही.
समापन अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सीडीपीओ सुदेश कुमारी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस मौके पर बृजलाल नाथूसरी, सुपरवाइजर अनु, सुनेना, दीपिका, नीतू, किरण, सुनीता, सेवक दास, हनुमान, , सुनिता व अन्य महिला वर्कर मौजूद रहीं।
फोटो. म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में खंड स्तर पर रही प्रथम संगीता, प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाली प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए
0 टिप्पणियाँ