हरियाणा के सिरसा जिले के गांव सुखचैन के सरकारी स्कूल में आयोजित बैठक में जेबीटी टीचर द्वारा नशे की हालत में पहुंचने का मामला सामने आया है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने टीचर के खिलाफ विभाग के उच्चाधिकारियों व बड़ागढ़ा थाना को शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी का मेडिकल करवाया तो उसमें टीचर द्वारा शराब पीकर आने की पुष्टि हुई।
बड़ागुढ़ा पुलिस ने बीईओ की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं शिक्षा विभाग ने भी अपनी कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया।
गांव सुखचैन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राथमिक स्तर के अध्यापकों की कलस्टर लेवल की मासिक बैठक रखी हुई थी। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी मनीषा निदीपा भी इस बैठक में पहुंची हुई थी।
बैठक में कुरंगावाली के राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय का जेबीटी टीचर कुलविन्द्र सिंह शराब के नशे में पहुंचा। इस दौरान बीईओ ने जब टीचर कुलविन्द्र सिंह की हालत देखकर उससे पूछा तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। फिर बीईओ ने इस बारे विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई व पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी टीचर का मेडिकल करवाया जांच में पुष्टि हुई कि टीचर ने शराब पी रखी है। बताया जा रहा है कि उक्त टीचर अक्सर नशे की हालत में विद्यालय में आता था। उसकी इस हरकत को लेकर उसे कई बार समझाया भी गया। यहां तक की उसके परिजनों को भी कुरंगावाली विद्यालय के हैड टीचर ने इस बारे कहा था। लेकिन कुलविन्द्र अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व भी विद्यालय में बच्चों को पढ़ाते समय उक्त टीचर लुढक़ी हुई हालत में था। जिसके बाद ग्राम सरपंच को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया था। उक्त अध्यापक का विद्यालय में शराब पीकर आना लगभग हर रोज का ही कार्य था। उसकी इस हरकत की वजह से विद्यालय स्टाफ भी परेशान था।
बडागुढ़ा खंड शिक्षा अधिकारी मनीष निदीपा सुखचैन के विद्यालय में कलस्टर लेवल की बैठक थी। जिसमें कुरंगावाली स्कूल का जेबीटी टीचर कुलविन्द्र सिंह शराब पीकर पहुंचा था। आरोपी का मेडिकल करवाया गया जिसमें इसकी पुष्टि हुई। उक्त टीचर बारे उनके पास कई बार शिकायतें आई थी। आरोपी को सस्पेंड करने के साथ-साथ उसके खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज किया है।
बड़ागुढ़ा पुलिस थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बीईओ की शिकायत के बाद पुलिस विद्यालय में पहुंची। टीचर का मौके पर मेडिकल करवाया गया जिसमें पुष्टि हुई कि उसने शराब का सेवन कर रखा है। जिसके बाद आरोपी टीचर कुलविन्द्र को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को बेल पर छोड़ दिया।
0 टिप्पणियाँ