गुसाईआना की बेटी चंचल ने पास की सीए की परीक्षा दयानंद स्कूल चौपटा की छात्रा चंचल सिंगला को बधाई

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गुसाईआना की बेटी चंचल ने पास की सीए की परीक्षा दयानंद स्कूल चौपटा की छात्रा चंचल सिंगला को बधाई

  


इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाइनल का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा परिणाम में दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौपटा की छात्रा चंचल सिंगला ने सीए की परीक्षा पास की है। चंचल ने दसवीं व बारहवीं कक्षा स्कूल से पास की थी। सीए की परीक्षा पास करने पर स्कूल के चेयरमैन भरत सिंह कासनियां व विजेंद्र गोदारा ने बधाई देते हुए कहा कि हमें खुशी है कि चंचल ने सीए की परीक्षा पास कर स्कूल का नाम रोशन किया है। 



मुझे बहुत खुशी है कि प्रथम बार में परीक्षा पास 

सीए की परीक्षा पास करने वाली छात्रा चंचल सिंगला ने कहा कि मुझे बहुत ही खुशी है कि प्रथम प्रयास में सीए की परीक्षा पास कर ली है। मुझे बचपन से ही सीए बनने का सपना था, जो आज पूरा हुआ है। सीए की परीक्षा को लेकर प्रतिदिन 16 घंटे पढ़ाई करती थी। इसके लिए आनलाइन कक्षाएं भी लगती थी। 


पिता करते हैं दुकानदारी 

गांव गुसाईआना निवासी बंसीधर सिंगला चौपटा में दुकानदारी करते हैं। बंसीधर सिंगला ने कहा कि मुझे आज बहुत ही खुशी मिली है कि बेटी ने सीए की परीक्षा पास की है। आज के समय हर क्षेत्र में बेटियां परचम लहरा रही है।


यह देखे सकते हैं परीक्षा परीक्षा परिणाम 

कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इस बार सीए फाइनल परीक्षा 66,987 छात्रों दी थी,इसमें से 11,253 छात्रों ने ग्रुप-1 का एग्जाम पास किया है। जबकि 49, 459 छात्रों में से 10, 566 स्टूडेंट्स ने ग्रुप-2 की परीक्षा पास की। ग्रुप-1 में पास होने वाले छात्र का पर्सेंट 16.8% रहा जबकि ग्रुप-2 पास करने वाले स्टूडेंट्स का 21.36 फीसद रहा। इसमें दोनों ग्रुप पास करने वाले छात्र 13.44 फीसद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ