कुम्हारिया के दो भाइयों ने अपनी इकलौती बहन को भात में दिए 51 लाख, हरियाणा राजस्थान में चर्चा

Advertisement

6/recent/ticker-posts

कुम्हारिया के दो भाइयों ने अपनी इकलौती बहन को भात में दिए 51 लाख, हरियाणा राजस्थान में चर्चा

 
चोपटा। हरियाणा तथा राजस्थान में भात भरने की परंपरा काफी पुरानी है। बहन के बच्चों की शादियों में भाइयों द्वारा रस्म के तौर पर भात यानि मायरा भरा जाता है। इसी कड़ी में क्षेत्र के गांव कुम्हारिया में दो भाइयों द्वारा अपनी इकलौती बहन की दो बेटियों की शादी में 51 लाख 41 हजार का भरा गया। यह भात हरियाणा तथा राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है। कुम्हारिया निवासी दारा सिंह बैनीवाल और पृथ्वी सिंह बैनीवाल ने राजस्थान के गांव फेफाना में अपनी बहन बाला की दो बेटियों की शादी में 31 लाख रुपए नगद 20 तोले सोने के आभूषण और परंपरा के तौर पर वस्त्र व अन्य सामान देकर भात भरा। भात की रस्म के दौरान गांव से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण फेफना पहुंचे। उनके साथ कांग्रेसी नेता डॉ केवी सिंहविधायक शीशपाल केहरवाला, सुमित बैनीवाल, पवन बैनीवाल, युवा कांग्रेस नेता संदीप बैनीवाल सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।



यह जानकारी देते हुए संदीप बैनीवाल कुम्हारिया  ने बताया कि उसकी बुआ बाला की दो बेटियों की शादी में ननिहाल पक्ष द्वारा भरने की रस्म अदा की गई। जिसमें बाला के भाइयों पृथ्वी सिंह बैनीवाल और दारा सिंह बैनीवाल ने 31 लाख रुपए नगद 20 तोले सोने के आभूषण और वस्त्र इत्यादि को लेकर 51 लाख 41 हजार का भात भरा।  



करीब आधा करोड़ रुपए का भात हरियाणा तथा राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है। बहन के लिए भाइयों द्वारा दिल खोलकर भरे गए भात पर लोगों ने दोनों भाइयों को शाबाशी दी है । भात भरने के लिए कुम्हारिया से सैकड़ो लोग गांव फेफाना शादी समारोह में पहुंचे और भात की रस्म अदा की। विनोद कुमार, जगदीश, रामस्वरूप, महेंद्र सिंह, पालाराम, रूपेश कुमार सहित ग्रामीणों ने भात की सराहना सराहना की है। 

फोटो। भात की रस्म में शगुन की थाली में रखें रुपए परंपरागत तौर पर सौंपते हुए डॉ केवी सिंह, पवन बैनीवाल, सुमित बैनीवाल गण मान्य लोग

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ