यह जानकारी देते हुए संदीप बैनीवाल कुम्हारिया ने बताया कि उसकी बुआ बाला की दो बेटियों की शादी में ननिहाल पक्ष द्वारा भरने की रस्म अदा की गई। जिसमें बाला के भाइयों पृथ्वी सिंह बैनीवाल और दारा सिंह बैनीवाल ने 31 लाख रुपए नगद 20 तोले सोने के आभूषण और वस्त्र इत्यादि को लेकर 51 लाख 41 हजार का भात भरा।
करीब आधा करोड़ रुपए का भात हरियाणा
तथा राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है। बहन के लिए भाइयों द्वारा दिल खोलकर
भरे गए भात पर लोगों ने दोनों भाइयों को शाबाशी दी है । भात भरने के लिए
कुम्हारिया से सैकड़ो लोग गांव फेफाना शादी समारोह में पहुंचे और भात की रस्म अदा
की। विनोद कुमार, जगदीश, रामस्वरूप, महेंद्र सिंह,
पालाराम, रूपेश कुमार सहित
ग्रामीणों ने भात की सराहना सराहना की है।
फोटो। भात की रस्म में शगुन की थाली में
रखें रुपए परंपरागत तौर पर सौंपते हुए डॉ केवी सिंह, पवन बैनीवाल, सुमित बैनीवाल गण
मान्य लोग
0 टिप्पणियाँ