Goddess Laxmi: कहते हैं कि अगर किसी के पास अचानक रुपए-पैसे की तंगी हो जाए तो मां लक्ष्मी के पुत्रों के नाम पुकारने से वो खत्म हो जाती है. ज्योतिषी मानते हैं कि तीन स्थानों पर लक्ष्मी जी सदा निवास करती हैं.
शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है. कहते हैं कि अगर किसी के पास अचानक रुपए-पैसे की तंगी हो जाए तो मां लक्ष्मी के पुत्रों के नाम पुकारने से वो खत्म हो जाती है.
ज्योतिषी मानते हैं कि तीन स्थानों पर लक्ष्मी जी सदा निवास करती हैं. पहला स्थान वो है जहां विष्णु जी का अभिषेक शंख से किया जाता है. दूसरा वो स्थान, जहां गणपति की आराधना की जाती है. और तीसरा वो स्थान जहां लक्ष्मी जी के 18 पुत्रों का नाम जपा जाता है.
क्या हैं मां लक्ष्मी के पुत्रों के नाम?
मां लक्षअमी के कुल 18 पुत्र हैं. जिनके नाम हैं- देवसखा, चिक्लीत, आनन्द, कर्दम, श्रीप्रद, जातवेद, अनुराग, सम्वाद, विजय, वल्लभ, मद, हर्ष, बल, तेज, दमक, सलिल, गुग्गुल, कुरूण्टक.
कैसे घर आएंगी महालक्ष्मी?
शुक्रवार की शाम को स्नान करके लाल या गुलाबी वस्त्र पहनें. पूजा स्थान पर एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं.
उस पर केसर मिले चंदन से अष्टदल बनाएं एक मुट्ठी चावल रखें. फिर चावल पर जल से भरा कलश रखें. इसके पास हल्दी से कमल बनाएं.
कलश के ऊपर मां लक्ष्मी की मूर्ति या प्रतिमा स्थापित करें. देवी के सामने श्रीयंत्र भी रखें, इसके अलावा सोने-चांदी के सिक्के, मिठाई और फल भी रखें. फिर कुमकुम, अक्षत और फूल चढ़ाते हुए मां लक्ष्मी के आठ रूपों की पूजा करें. पूजा करते हुए मां लक्ष्मी के आठ अलग-अलग मंत्रों का जाप करें .
मां लक्ष्मी के 8 चमत्कार मंत्र
मां लक्ष्मी का पहला मंत्र- ॐ आद्यलक्ष्म्यै नम:।
मां लक्ष्मी का दूसरा मंत्र- ॐ विद्यालक्ष्म्यै नम:।
मां लक्ष्मी का तीसरा मंत्र- ॐ सौभाग्यलक्ष्म्यै नम:।
मां लक्ष्मी का चौथा मंत्र- ॐ अमृतलक्ष्म्यै नम:।
मां लक्ष्मी का पांचवां मंत्र- ॐ कामलक्ष्म्यै नम:।
अगर विरासत में धन पाना हो
शुक्रवार के दिन लक्ष्मी मां को गुलाबी फूल की माला अर्पित करें. इसके बाद घी का दीपक जलाकर लक्ष्मी जी की आरती करें. आपको आपकी विरासत का हिस्सा प्राप्त हो जाएगा.
अगर कर्ज लेने में मुश्किलें आ रही हों
शुक्रवार के दिन एक नीम की लकड़ी ले आएं. उसे पानी से धोकर साफ़ कर लें. इसके बाद शीशे के बर्तन में नमक मिले
0 टिप्पणियाँ