रानियां नगर पालिका द्वारा शहर के विकास
कार्यों के एजेंडा को लेकर 19 नवंबर को पार्षद हाउस की बैठक बुलाई
है। इस बैठक में रानियां हल्का के विधायक अर्जुन चौटाला शिरकत करेंगे। यह सूचना नगर पालिका के चेयरमैन मनोज सचदेवा ने दी है।
उन्होंने कहा कि इस बैठक में सिरसा की सांसद
कुमारी शैलजा रानियां के विधायक अर्जुन चौटाला के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को
भी निमंत्रण दिया गया है। नगर पालिका के पार्षद हाउस की यह बैठक 10
महीने बाद हो रही है।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इस बैठक में रानियां शहर में वाहनों की
पार्किंग की समस्या के अलावा गौशाला को अनुदान राशि दिए जाने के बारे में चर्चा की
जाएगी। बता दें हिसार जिला की भुना नगर पालिका द्वारा गौशाला को विशेष अनुदान दिया
जा रहा है। जिससे शहर में बेसहारा घूम रही गायों व नंदी को गौशाला में शरण मिल
सकेगी। जिसके कारण दुर्घटनाओं पर रोक लग सकेगी
।
राजनीतिक उपेक्षाओं से अटके विकास कार्य
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पिछले लंबे समय से शहर के विकास कार्य राजनीतिक रुके हुए हैं। जिन्हें शुरू करवाने के लिए बैठक में चर्चा की जाएगी। नगर पालिका के खाते में करोड़ों रुपए की धनराशि विकास कार्यों के लिए जाम पड़ी है। जिसे पार्षदों की गुटबाजी के कारण पूर्ण रूप से सदुपयोग नहीं किया जा सका ।
0 टिप्पणियाँ