फोटो:फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना में धूं धूं जलती पराली से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली
फतेहाबाद. गांव भिरडाना में पराली की गांठों से भरे ट्रैक्टर ट्राली में भयंकर आग लग गई। आग लगने से ट्रैक्टर ट्राली पूरी तरह जलकर राख हो गए।
जिस समय पराली में आग लगी, तब वह भिरडाना के तंग बाजार से गुजर रहा थी। ट्रैक्टर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए आग की परवाह ना करते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर को बाजार से तेजी से निकालकर खाली जगह पर ले गया। जिसमें आग भयंकर रूप से भड़क चुकी थी।जिसके बाद उसे ट्रैक्टर को ट्राली से अलग करने का समय नहीं मिला और उसका लाखों रुपये का नुकसान हो गया। घटना के बाद उसका रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं लोगों ने उसके साहस की प्रशंसा की है।
भिरडाना निवासी राकेश ने बताया कि वह ट्रैक्टर ट्राली पर सामान ढोकर अपना घर का गुजारा चलाता था।
रविवार दोपहर को उसने भूथन के खेतों से पराली की गांठें लोड की थी और भिरडाना होते हुए पराली स्टॉक की जगह पर गांठें ले जा रहा था। जब वह भिरडाना के बाजार से गुजर रहा था तो ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की तारों की चिंगारियों से गांठों ने आग पकड़ ली। आग अभी शुरू ही हुई थी, लेकिन बाजार होने के चलते उसने अपने ट्रैक्टर और ट्राली को बचाने की फिक्र न करते हुए ट्रैक्टर को वहां तेजी से भगाना शुरू कर दिया। जिस कारण आग वाहन में फैलती गई। उसके लिए उस समय बाजार को बचाना जरूरी थी, बाद में खाली खेतों में जाकर ट्रैक्टर रोका और मुश्किल से वह नीचे उतरकर अपने आप को बचा पाया। वह ट्रैक्टर को समय रहते बचा सकता था, लेकिन उससे अन्य लोगों का नुकसान हो सकता था। उसके पास रोजी रोटी का एक ही जरिया था, वह भी खाक हो गया।
0 टिप्पणियाँ