गौशाला में कार्यरत गणेश यादव की बेटी की शादी गौशाला परिसर में आयोजित की
गौ सेवक गणेश यादव और उसकी पत्नी रामप्यारी ने बेटी की शादी में सहयोग देने पर ग्रामीणों का जताया आभार
चोपटा। श्री महारानी सती दादी गौशाला कुम्हारिया में गायों की सेवा करने वाले गौ सेवक गणेश यादव की बेटी की शादी में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। गौशाला परिसर में आयोजित गौ सेवक की बेटी की शादी में गौशाला समिति और ग्रामीणों ने कन्यादान की रस्म के समय सूट, गहने, कपड़े व जरूरत का सामान भेंटकर एक नई मिसाल कायम की है।
यह जानकारी देते हुए श्री महारानी स्थित गौशाला समिति प्रधान प्रहलाद डारा ने बताया कि गांव कुम्हारिया की गौशाला में गणेश यादव जिला सहरसा बिहार से अपने परिवार सहित गायों की सेवा कर रहे हैं । गणेश यादव की चार बेटियां हैं जिनमें से एक बेटी की पहले शादी हो चुकी है दूसरी बेटी रीता की शादी वीरवार को सुरेंद्र न्यौल के साथ गौशाला परिसर में की गई। जैसे ही ग्रामीणों को पता चला की गौ सेवक की बेटी की शादी है तो ग्रामीणों में कन्यादान के समय सूट, गहने, कपड़े व अन्य जरूरत का सामान देने के लिए होड़ मच गई।
ग्रामीणों ने बेटी की शादी में भरपूर सहयोग दिया। हालांकि शादी में किसी प्रकार का दहेज व नगदी नहीं दी गई। लेकिन बेटी के जरूरत का सामान परंपरा के अनुसार ग्रामीण महिलाओं ने दिया। गौ सेवक गणेश यादव और उसकी पत्नी रामप्यारी देवी ने अपनी बेटी की शादी में ग्रामीणों द्वारा दिए गए सहयोग का आभार जताया और खुशी जताते हुए कहा कि वह गरीब परिवार से संबंध रखते है। और उनके चार बेटियां हैं आज के जमाने में बेटियों की शादी करने पर भारी भरकम खर्च आता है। लेकिन ग्रामीणों व गौशाला समिति के सदस्यों के सहयोग से बेटी को जरूरत का सामान आसानी से उपलब्ध हो गया। उन्हें बड़ी खुशी है कि गांव के लोगों ने उन्हें भरपूर सहयोग दिया है।
इस मौके पर गो भक्त पंडित रामतीर्थ शर्मा और बलराम शास्त्री ने मंत्रोच्चारण कर फेरों की रस्म अदा करवाई । इस अवसर पर प्यारेलाल बांदर, औम प्रकाश डारा, राजवीर न्यौल, ओमप्रकाश न्यौल, रमेश गोदारा, श्यामलाल बिजारणिया सहित सैकड़ो पुरुष व महिलाएं मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ