पुष्कर पशु मेले में चर्चा का विषय बना 23 करोड़ का भैंसा, जानिए इसकी खुराक और खासियत

Advertisement

6/recent/ticker-posts

पुष्कर पशु मेले में चर्चा का विषय बना 23 करोड़ का भैंसा, जानिए इसकी खुराक और खासियत




पुष्कर पशु मेले में चर्चा का विषय बना 23 करोड़ का भैंसा, जानिए इसकी खुराक और खासियत 

पर्यटकों की पशुओं पर विशेष नजर रहती है, क्योंकि मेले में साधारण पशु नहीं बल्कि विशेष पशु लाए जाते हैं। ऐसा ही एक भैंसा, जिस नाम अनमोल है, अपनी कीमतों की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है। इस खास भैंसे की कीमत 23 करोड़ है। भैंसे के मालिक पलमिंद्र ने बताया- “वे अनमोल को पिछले साल भी पुष्कर मेले में लेकर आए थे। तब एक बड़े व्यापारी ने उसकी कीमत 23 करोड़ लगाई थी।


उत्तर प्रदेश के एक मेले में लेकर गए तो वहां भी एक व्यापारी ने उसकी वही कीमत लगाई जो पहले पुष्कर में लगाई गई थी। अनमोल हमारे परिवार का सदस्य है। हम अनमोल को प्रदर्शनी के लिए मेले में लाते हैं। अनमोल को बेचने का हमारा कोई इरादा नहीं है।”



रोजाना का खर्च 1000 से 1500 रुपए, ऐसा होता है खुराक

अनमोल के मालिक पलमिंद्र गिल का कहना है कि अनमोल का वजन 1500 किलो है। उन्होंने बताया कि अनमोल फलों से लेकर ड्राई फ्रूट्स तक सब खाता है। अपनी डाइट में वह अंडे, मक्का, सोयाबीन, देसी घी, दूध, खली, हरा चारा भी खाता है। अनमोल की डाइट का खर्च 1000 से 1500 रुपये प्रतिदिन है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ