सिरसा समाचार । युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा तथा नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से जिला युवा महोत्सव 21 व 22 नवंबर को मनाया जाएगा। महोत्सव का आयोजन स्थानीय रानियां रोड़ स्थित विवेकानंद बाल मंदिर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य कम जिला समन्यवक अधिकारी ने बताया कि महोत्सव में 15 से 29 वर्ष के विधार्थी व पास आउट, नौकरी पेशा व अन्य युवा भाग ले सकते है। इसके पंजीकरण व भाग लेने की कोई फीस नहीं है तथा इसके लिए ईनाम राशि 1100/- रुपये से लेकर 21000/- रुपये तक वितरित की जाएगी। इसके लिए इच्छुक विद्यार्थी 12 नवम्बर तक अपने नजदीक आईटीआई से संपर्क कर सकते है। इस युवा महोत्सव में साइस मेला, लोक नृत्य (ग्रुप), लोक नृत्य (एकल), लोक गीत (ग्रुप), लोक गीत (एकल), कहानी लेखन, कविता, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता तथा फोटाग्राफी सहित कुल 10 विधाओं में युवा अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। श्रेणी में राज्य की लोककला, नृत्य और सभ्याचार के संबंध में ग्रुप व एकल प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह महोत्सव जिला स्तर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सिरसा एवं नेहरू युवा केन्द्र, सिरसा द्वारा साझे तौर आयोजित करवाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9467589479, 9996720637 व 9416923810 पर संपर्क कर सकते
0 टिप्पणियाँ