नाथुसरी चोपटा पंचायत समिति के सदस्यों ने पंचायत समिति चैयरमेन के सूरजभान बुमरा के खिलाफ सिरसा जिला उपायुक्त को अविश्वास प्रस्ताव सौंप दिया है। अध्यक्ष सूरजभान ने इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा छोड़ कर इनेलो ज्वाइन की थी। अविश्वास प्रस्ताव में सूरजभान के खिलाफ सदस्यों ने जिला उपायुक्त को सौंपे प्रस्ताव में लिखा है कि सूरजभान चैयरमैन ब्लाक समिति, नाथूसरी चोपटा की कार्यशेली से संतुष्ट नहीं है क्योकि वह नियमों के अनुसार हाउस की सहमती के बिना कार्य कर रहा है जोकि गलत है इस कारण हम उसके खिलाफ अविश्वाश प्रस्ताव पारित करना चाहते है, आप कृपया करके नियनानुसार कार्यवाही करते हुए सूरजभान चैयरमैन के खिलाफ अविश्वाश प्रस्ताव पास करने की कार्यवाही करने का कष्ट करे ।
30 सदस्यों वाली नाथूसरी चोपटा पंचायत समिति के सदस्यों विनोद कुमार, सोहनलाल, रामनिवास, सिलोचना, फुली, रजनी रानी, कलावती, सुनीता रानी, संतोष, संजीव कुमार, संतोष, रामपाल, मांगेराम,अंजना, आरती, सोनू, रोहतास, विकास कुमार, मुकेश कुमार और पवन कुमार सहित कई सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव जिला उपायुक्त को सौंपा गया है।
23 दिसंबर 2022 को सूरजभान सर्वसम्मति से नाथूसरी चौपटा पंचायत समिति बने थे चेयरमैन
नाथूसरी चौपटा पंचायत समिति के चेयरमैन का चुनाव 23 दिसंबर 2022 को सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। बीडीपीओ कार्यालय नाथूसरी चौपटा में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सूरजभान बूमरा चाहरवाला को चेयरमैन सर्वसम्मति से चुना गया और वाइस चेयरमैन पद के लिए मांगेराम पूनिया खेड़ी को सर्वसम्मति से चुना गया। चेयरमैन तथा वाइस चेयरमैन पद के लिए सर्वसम्मति से चयन के लिए समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की हम भूमिका रही। एसडीएम राजेंद्र कुमार, बीडीपीओ युद्धवीर सिंह की उपस्थिति में शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया में पंचायत समिति चेयरमैन पद के लिए सूरजभान चाहरवाला ने अपना नामांकन दाखिल किया। तथा वाइस चेयरमैन के लिए मांगे राम पुनिया खेड़ी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। चेयरमैन तथा वाइस चेयरमैन पद के लिए मात्र 1--1 नामांकन दाखिल किए गए। निर्वाचन अधिकारियों ने चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के लिए और किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन दाखिल न करने पर सूरजभान बुमरा चाहरवाला को चेयरमैन व मांगेराम खेड़ी को वाइस चेयरमैन घोषित किया।
इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा छोड़ इनेलो में शामिल हुए थे सूरजभान
इस विधानसभा चुनाव में नाथुसरी चोपटा ब्लॉक समिति के चैयरमेन सूरजभान बुमरा भाजपा छोड़कर इनेलो में शामिल हुए थे। गांव चाहरवाला में आयोजित कार्यक्रम में इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव और ऐलनाबाद से इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने हरा पटका पहनाकर सूरजभान व उनके समर्थकों को इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ज्वाइन करवाई।
0 टिप्पणियाँ