जोड़कियाँ में चोरों ने ग्वार, नगदी व चांदी के जेवरात चुराए, परिवार रहता है नोहर राजस्थान में, भतीजे ने दी चोरी की सूचना

Advertisement

6/recent/ticker-posts

जोड़कियाँ में चोरों ने ग्वार, नगदी व चांदी के जेवरात चुराए, परिवार रहता है नोहर राजस्थान में, भतीजे ने दी चोरी की सूचना




Sirsanews  हरियाणा के सिरसा जिले के नाथूसरी चोपटा थाना के जमाल चौकी क्षेत्र के गांव जोड़कियाँ में चोरों ने बंद पड़े एक घर में सेंध लगाते हुए ग्वार, नगदी व चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। 




नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित व्यक्ति गाँव जोड़किया निवासी राम कुमार पुत्र बिहारी लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की मैं ओर मेरा परिवार नोहर राजस्थान में रहते है मेरा गाँव जोड़किया में घर बना हुआ है आज सुबह मेरे भतीजे मदन ने बताया की आपके घर के कमरे के ताले टूटे हुए है । मैनें  अपने घर में पहुंचकर देखा की दो कमरों के ताले टूटे हुए थे । कमरे में रखी हुई तीन  सन्दुको के ताले भी टूटे हुए थे । रात को अज्ञात चोर मेरे घर से 1 किवन्टल ग्वारदो 2100 रूपए की मालादो 1100 रूपए की मालादो 700 रूपए की मालादो पाजेब की जोड़ी 8 तोला और चार जोड़ी चांदी की बिछिया 2 तोला चोरी करके ले गये। । चोर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए व मेरा समान बरामद किया जाए। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने चोरों व सामान चोरी के बारे में आसपास पता किया तो कोई सुराग नहीं मिला। जमाल चौकी में कार्यरत एसआई भूप सिंह ने राम‌कुमार पुत्र बिहारी लाल गांव जोङकिया की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ