भारत में सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र है. इसकी औसत चौड़ाई 5.46 किलोमीटर है, लेकिन कुछ जगहों पर यह 10 किलोमीटर तक चौड़ी हो जाती है. ब्रह्मपुत्र नदी, भारत के साथ-साथ एशिया की भी सबसे चौड़ी नदी है. यह नदी हिमालय की कैलाश पर्वतमाला से निकलती है और तिब्बत से बहकर अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करती है. यह नदी असम और बांग्लादेश से होकर बहती है और बंगाल की खाड़ी में मिलती है.
ब्रह्मपुत्र नदी के बारे में कुछ और खास बातें:
ब्रह्मपुत्र नदी की लंबाई 2,900 किलोमीटर है.
ब्रह्मपुत्र नदी की गहराई 124 फ़ुट है और इसकी अधिकतम गहराई 380 फ़ुट है.
ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे ल्हासा, ढाका, गुवाहाटी, और डिब्रूगढ़ जैसे प्रमुख शहर हैं.
ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदियां हैं - दिबांग, लोहित, सियांग, बूढ़ी दिहिंग, तिस्ता, और धनसारी
0 टिप्पणियाँ