विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की समुचित व्ययस्था हेतु मुख्याध्यापक को एक प्रार्थना –पत्र लिखिए ।

Advertisement

6/recent/ticker-posts

विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की समुचित व्ययस्था हेतु मुख्याध्यापक को एक प्रार्थना –पत्र लिखिए ।

 



सेवा में ,

मुख्याध्यापक महोदय ,

डी ० ए ० वी० उच्च विधालय ,

सिरसा ।  

विषय : विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने हेतु ।

मान्यवर ,

निवेदन है कि में विद्यालय की दसवी '' कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मैं विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था के विषय में प्रार्थना करना चाहता हूँ। 


 विद्यालय में पेयजल के सभी नल एक ही स्थान पर लगे हुए हैं। इस लिए आधी छुट्टी के समय पानी पीने वालें बच्चों की  भीड़ एक ही स्थान पर इकड़ा हो जाती है। इससे छोटे बच्चे पानी पीने से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे प्रार्थना हैं की विद्यालय भवन की हर मंजिल पर पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। गर्मी  के दिनों में ठंडे पानी के वाटर कूलर लगवाएं जाएं  तथा पानी को शुद्ध करने वाले यंत्र (R.O.) भी लगवाए जाएँ।




 इसके अतिरिक्त  पीने के पानी की समुचित सफाई भी होनी चाहिए।   अतः मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप इन सभी सुझावों की ओर ध्यान देते हुए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करें ।

आपकी अति कृपा होगी ।

 

 

 

सधन्यवाद ।

 

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

 

भुवनेश्वर,

 

कक्षा दसवीं (क)

 

अनुक्रमांक-29

 

दिनांक: 9 सितंबर , 20....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ