समय के सदुपयोग का महत्व बताते हुए अनुज को पत्र लिखें।

Advertisement

6/recent/ticker-posts

समय के सदुपयोग का महत्व बताते हुए अनुज को पत्र लिखें।


 


118 मॉडल टाऊन, करनाल।

7  सिंतबर , 2024

प्रिय अनुज,

सदा प्रसन्न रहो। कल ही पिता जी का पत्र मिला। पढ़कर पता चला कि आजकल तुम अपने मित्रों के  साथ घूमने –फिरने व गप –शप में काफ़ी समय  व्यतीत कर देते हो।


 प्रिय अनुज तुम्हें पता है कि समय सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण एवं मूल्यवान धन हैं । इसलिए इसे व्यर्थ नहीं गवाना नहीं  चाहिए। कहा भी गया है-'गया वक्त फिर हाथ न आवे। समय का महत्त्व इस बात में है किन्तु समय कभी लौटकर नहीं आता। जितने भी महान् पुरुष हुए हैं, सबने समय का सदुपयोग किया हैं।



 इसलिए हमें कभी भी अपने मूल्यवान समय को व्यर्थ में नहीं गंवाना चाहिए अपितु समय का सदुपयोग तुम्हें अपनी पढ़ाई करने में करना चाहिए । समय  का सही प्रयोग करने वाले व्यक्ति को कभी असफलता का मुँह नहीं देखना पड़ता।



हमें अपने समय का पूरा –पूरा लाभ उठाना चाहिए। हर काम समय पर करना चाहिए। समय के सदुपयोग में सुख, शांति, सफलता एवं धन की प्राप्ति होती हैं । समय का   सदुपयोग करके हम जीवन की ऊँचाइयों को छू सकते हैं। मुझे आशा है कि तुम अपना हर कार्य समय पर करोगे । माता- पिता को सादर प्रणाम कहना।

 तुम्हारा भाई,

 

राकेश

पता ,,,,,,,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ