छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना-पत्र ।

Advertisement

6/recent/ticker-posts

छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना-पत्र ।

 

 

 


सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

आर्य कन्या उच्च विद्यावय

 नई दिल्ली।



विषय-आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र।

 श्रीमान जी.

 

विनय  निवेदन है कि में आपके विद्यालय की दसवीं कक्षा की छाया हूँ। मैं अब तक पढ़ाई में पूर्ण रुचि लेती रही हूँ और कक्षा  में प्रतिवर्ष प्रयच स्थान प्राप्त करती रही हैं। आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में भी मैंने 90% अंक प्राप्त करके जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। में पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेती रही है। निबंध – लेखन  प्रतियोगिता में मेरा दूसरा स्थान है और कविता पाठ प्रतियोगिता में मैनें  जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 

मेरे पिता जी एक छोटे दुकानदार हैं। इस वर्ष निरंतर अस्वस्थ रहने के कारण उनका  व्यवसाय ठप्प हो गया है जिसके कारण  घर की आर्थिक दशा कमज़ोर हो गई है। फलस्वरूप, मेरे पिता जी मेरी पढ़ाई का खर्च नहीं दें सकते ।

 


आपसे निवेदन है कि मुझे इस वर्ष 150 रुपए मासिक छात्रवृति प्रदान करने की कृपा करें ताकी में अपनी पढ़ाई जारी रख संकु । आपकी इस कृपया के लिए में सदा आपकी आभारी रहूँगी ।


सधन्यवाद ।

आपका आज्ञाकारी शिष्या ,

सुषमा

कक्षा – दसवीं

अनु क्रमांक – 55

दिनांक – 7 september, 2024.

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ