अपने गांव में पुलिस चौकी बनवाने के लिए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र लिखिए।

Advertisement

6/recent/ticker-posts

अपने गांव में पुलिस चौकी बनवाने के लिए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र लिखिए।

 


 


सेवा में,

 

पुलिस अधीक्षक,

 

औरंगाबाद।

 

विषय: गाँव में पुलिस चौकी बनाने हेतु प्रार्थना-पत्र।

 

आदरणीय महोदय,

 

विनम्र निवेदन है कि हम रामपुर गाँव के निवासी हैं। हमारा गाँव जिले की सीमा पर स्थित है।  हमारे गावं का थाना गावं   से पंद्रह मील की दूरी पर स्थित है। इसलिए थाने से पुलिस कर्मचारी गाँव को पूर्णतः अपने नियंत्रण में नहीं रख सकते । 



गावं में कई बार चोरी भी हो चुकी है। इसलिए गांव के लोगों में दहशत फैली हुई है। वे अपने आपको असुरक्षित अनुभव करतें हैं ।



 इस लिए  आपसे प्रार्थना है कि आप हमारे गाँव में एक पुलिस चौकी स्थापित करने की कृपा करें ताकि गाँव के  लोगों की आशुरुक्षा की भावना दूर हो जाए और झगड़े इत्यादि न हों। हमें पूर्ण आशा है कि आप हमारी इस प्रार्थना को स्वीकार करते हुए गावं में पुलिस चौकी  स्थापित करके हमें अनुगृहीत करेंगे।

 

सचन्यवाद ।

 

भवदीय,

रामपुर गावं  के निवासी 

दिनांक  13 सिंतबर ,2024 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ