विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था हेतु मुख्याध्यापक को प्रार्थना- पत्र ।

Advertisement

6/recent/ticker-posts

विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था हेतु मुख्याध्यापक को प्रार्थना- पत्र ।

 



 

सेवा में

मुख्याध्यापक महोदय,

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,

जलगाँव (फतेहाबाद)।



विषय-विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था हेतु ।

 

श्री मान जी,

 

सविनय निवेदन है कि हमारे विद्यालय में लड़के-लड़कियों के लिए केवल एक –एक ही शौचालय हैं। सभी विद्यार्थी लाइनों में  लगे रहते हैं एवं गन्दगी की वजह से भी बहुत परेशानी होती है। निकासी की व्यवस्था  भी उचित नहीं हैं। बीमारी फैलने की पूर्ण संभावना है।



 

इस विद्यालय का विद्यार्थी होने के नाते में आपसे अनुरोध करता हूँ कि अन्य शौचालयों की व्यवस्था करवाई जाए । विद्यालय के इस कार्य में हम सभी छात्र आपका पूर्ण सहयोग करेंगे।



 

धन्यवाद ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

 साहिल चौधरी

 कक्षा-दसवीं ''

13 सितंबर , 2024.  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ