अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने मुझे 5
महीने
झूठे केस में जेल में डाल दिया था। मेरा कसूर केवल इतना था कि 10 साल
से दिल्ली के लोगों की सेवा ईमानदारी से कर रहा था। पूरे देश में केवल दो राज्य
दिल्ली और पंजाब हैं, जहां 24 घंटे और मुफ्त
बिजली मिलती है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद
केजरीवाल ने मंगलवार को रानियां विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार हरपिंद्र उर्फ
हैप्पी के समर्थन में रोड शो किया। केजरीवाल ने कहा कि मैं सत्ता पाने के लिए यहां
वोट मांगने नहीं आया हूं, बल्कि दिल्ली में मुख्यमंत्री का पद
छोड़कर आपकी सेवा करने के लिए आया हूं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता सेवा करने का मौका देती है तो दिल्ली की तरह यहां भी बिजली मुफ्त कर दूंगा, शानदार स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनवा दूंगा।
इस अवसर पर आप के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। रानियां में रोड शो को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने मुझे 5 महीने झूठे केस में जेल में डाल दिया था।
मेरा कसूर केवल इतना था कि 10 साल
से दिल्ली के लोगों की सेवा ईमानदारी से कर रहा था। पूरे देश में केवल दो राज्य
दिल्ली और पंजाब हैं, जहां 24 घंटे और मुफ्त
बिजली मिलती है। 22 राज्यों में इनकी सरकार है वहां बिजली महंगी
मिलती है। जनता बताए कि मुफ्त बिजली देने वाला चोर है या महंगी बिजली देने वाले
चोर हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने 10 साल में शानदार सरकारी स्कूल बनाए, शिक्षा माफिया का खात्मा किया, बिजली और पानी मुफ्त किया, अच्छी सड़कें बनाई और शानदार अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाए।
दिल्ली में बिजली मुफ्त करने में 3000 करोड़ रुपये
लगे। यदि मैं चोर होता तो यह रुपये अपनी जेब में डाल लेता। इन्होंने मुझे जेल में
इसलिए डाला क्योंकि ये मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं। इनका मकसद केजरीवाल
पर कीचड़ फेंकना था, ताकि जनता को लगे कि केजरीवाल ने कुछ किया
होगा। जब मैं जेल से आया तो आज पूरी दिल्ली वाले कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल
कट्टर ईमानदार है।
उन्होंने कहा कि इन्होंने जेल में मुझे तोड़ने की बहुत कोशिश की, तरह-तरह की यातनाएं दी। इनका मकसद किसी भी तरह मुझे झुकाना था। जेल में जो सुविधाएं सामान्य आरोपियों को मिलती हैं, मुझे वो भी नहीं दी गई।
कई दिनों तक इन्होंने मेरी दवा भी बंद रखी थी, पता
नहीं मेरे साथ क्या करना चाहते थे? ये मुझे तोड़ना चाहते थे लेकिन इनको ये
नहीं पता कि मैं हरियाणा का हूं। मेरी रगों में हरियाणा का खून दौड़ रहा है। ये
किसी को भी तोड़ सकते हैं, लेकिन हरियाणा वाले को नहीं तोड़ सकते।
उन्होंने कहा कि इसलिए वोट मांगने नहीं आया कि हमें सत्ता चाहिए, सत्ता छोड़कर आया हूं, दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर आया हूं।
आज के समय में कोई अपनी चपरासी की नौकरी नहीं छोड़ता
और मैं खुद त्याग पत्र देकर आया हूं। मैंने दिल्ली की जनता से कहा कि यदि आपको
लगता है केजरीवाल चोर है तो मुझे वोट मत देना। यदि आपको लगता है कि केजरीवाल
ईमानदार है तभी मुझे वोट देना।
उन्होंने ने कहा कि अब आपसे हरियाणा के लिए सेवा करने का मौका मांगने आया हूं। ये पार्टियां कुछ नहीं करने वाली। लोग पूछते हैं कि हरियाणा में आपकी सरकार बन रही है क्या। मैं कहता हूं कि हरियाणा में हमारे बिना भी किसी की सरकार नहीं बन रही है क्या।
0 टिप्पणियाँ