राष्ट्रीय पर्वों पर मिष्ठान वितरण विषय को लेकर अपने मुख्याध्यापक को एक प्रार्थना –पत्र।

Advertisement

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय पर्वों पर मिष्ठान वितरण विषय को लेकर अपने मुख्याध्यापक को एक प्रार्थना –पत्र।

 



सेवा में

 

मुख्याध्यापक महोदय,

 

राजकीय उच्च विद्यालय,

 (सिरसा ) हरियाणा।

 

आदरणीय महोदय,

             सविनय निवेदन यह है कि अपने विद्यालय में हर वर्ष राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर विद्यार्थी , एन ०सी० सी० सांस्कृतिक  गतिविधियों आदि में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। इस दिन विद्यार्थी ही नहीं, अपितु अध्यापकगण भी उतनी ही मेहनत एवं मार्गदर्शन करते हैं। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप विद्यार्थियों एवं स्टाफ के उत्साहवर्द्धन हेतु राष्टीय दिवस के अवसर पर मिष्ठान -

 

वितरण का प्रवन्ध करवाने की कृपा कीजिए। इसके लिए हम आपके अत्यन्त आभारी होंगे

 

सधन्यवाद।

 

भवदीय,

 

रामगोपाल

 

कक्षा-दसवीं ''

 

दिनांक 9 सितंबर , 2024।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ