चौथी सूची में 10 जेजेपी उम्मीदवारों की घोषणा
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से अंजनी लढा को अपना उम्मीदवार बनाया है। 42 वर्षीय अंजनी लढा वर्तमान में व्यापार प्रकोष्ठ जननायक जनता पार्टी सिरसा के जिला अध्यक्ष हैं।
जेजेपी के संस्थापक सदस्य अंजनी लढा युवा हलका अध्यक्ष और पार्टी के ऐलनाबाद हलका अध्यक्ष पद पर कार्य किया है। पार्टी के प्रति निष्ठा और मेहनत से कार्य को देखते हुए जेजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
जेजेपी उम्मीदवार
कालका – एडवोकेट बलबीर सैणी
असंध – माया राम रोड़
इसराना – डॉ सुनील सौदापुर
बरोदा – दीपक मलिक
फतेहाबाद – सुभाष गोरछिया
ऐलनाबाद – अंजनी लढा
बरवाला – डॉ अनंतराम
बवानीखेड़ा – गुड्डी लांगयान
कोसली – लविंदर सिंह यादव
तिगांव – टीका राम भारद्वाज
0 टिप्पणियाँ