श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री
2' कमाई के मामले में जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म अपने छठे
हफ्ते में हैं। यह 2024 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
रिलीज के इतने दिन बाद भी यह सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाई हुई है। वहीं, अब
फिल्म के 41वें दिन के आंकड़ें भी सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं आज इस फिल्म ने
कितनी कमाई की है।
महज 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी मैडॉक
सुपरनैचुरल यूनिवर्स की इस फिल्म ने सफलता का परचम लहराते हुए इतिहास रच दिया है।
यह हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म साबित हुई है। इतना ही
नहीं यह 'एनिमल', 'पठान' और 'गदर 2' जैसी
फिल्मों को शिकस्त देने के बाद भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म
बनने की राह पर निकल गई है। फिल्म अब 600 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के
लिए संघर्ष कर रही है।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज
हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही बंपर ओपनिंग ली थी। इस फिल्म ने प्री पेड
प्रीव्यू में 8.5 करोड़ रुपये और पहले दिन 51.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
इसके साथ फिल्म ने पहले हफ्ते में 291.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'स्त्री
2' ने दूसरे हफ्ते में भी अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखा। इसने
रिलीज के दूसरे हफ्ते में 141.4 करोड़ रुपये की कमाई की।
इस फिल्म ने तीसरे हफ्ते में 70.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चौथे हफ्ते इसकी कमाई 36.1 करोड़ रुपये रही। पांचवें हफ्ते इसने 24.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया। 37वें दिन पांच करोड़ रुपये का कारोबार किया।
38वें दिन इसने 3.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने रविवार की छुट्टी का
फायदा उठाते हुए 39वें दिन उछाल के साथ पांच करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 40वें
दिन फिल्म ने गिरावट के साथ 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
आज भी फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, आज 41वें दिन 'स्त्री 2' ने 1.03 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 580.3 करोड़ रुपये हो चुकी है।
2' को टक्कर देने के लिए हाल के दिनों में कोई
बड़ी रिलीज नहीं हुई है। करीना कपूर खान अभिनीत फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स'
साथ
ही 'तुम्बाड' भी री-रिलीज हुई है। हालांकि, दोनों
ही फिल्मों से 'स्त्री 2' की कमाई पर कोई
असर नहीं पड़ा है।
0 टिप्पणियाँ