मैहना खेड़ा में चोरों ने दोपहर में घर में लगाई सेंध, 50 हजार की नगदी व जेवरात चोरी

Advertisement

6/recent/ticker-posts

मैहना खेड़ा में चोरों ने दोपहर में घर में लगाई सेंध, 50 हजार की नगदी व जेवरात चोरी

 





ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव मैहनाखेड़ा में दिन के समय ही चोरों ने एक घर में सेंध लगाते हुए नगदी व जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित व्यक्ति अमनदीप पुत्र कृष्ण लाल निवासी मैहनाखेडा ने बताया कि उनके परिवार वाले गांव शेरेवाला अबोहर (पंजाब) में गए हुए थे। घर में सिर्फ उनके पिता कृष्ण लाल व मेरी पत्नी इन्दु चौधरी थे जो कि मेरे पिता कृष्ण लाल इलैक्शन वालों के साथ गांव में वोट मांगने के लिये चले गए और घर में मेरी पत्नी अकेली थी जो कि दोपहर में घर के उपर दूसरी मंजिल में जाकर सो गई थी। दोपहर को कुछ अज्ञात चोर कमरे की खिडकी खोलकर कमरे के अन्दर घुस गए और कमरे में अलमारी खोलकर उसमे रखे करीब 50,000/- रुपये व 4-5 तोले सोने के जेवरात व कुछ जरुरी कागजात जिनमे मेरी, मेरी माता सावित्री देवी व पिता कृष्ण लाल की चैक बुक आदि कागजात थे वो सब व इसके अलावा कार की एक एक्सट्रा चाबी जो कि घर में पड़ी थी वो और अलमारी के अन्दर रखी घर की अन्य चाबिया चुराकर ले गए। पीड़ित व्यक्ति ने चोरी का सुराग लगाए जाने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 331(3)/305 बीएनएस 2023 तहत मामला दर्ज किया है।



42 बोतल नजायज शराब सहित एक काबू 

ऐलनाबाद  : पुलिस ने बगीची मन्दिर ऐलनाबाद वाली गली में  छापेमारी करते हुए एक व्यक्ति को 42 बोतल नजायज शराब सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नरेन्द्र सिह उर्फ निम्मा पुत्र अमरजीत सिंह वासी वार्ड न. 11 ऐलनाबाद के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ धारा 61-4-2020 एक्साईज एक्ट तहत मामला दर्ज किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ