नाथूसरी कलां और तरकांवाली गांवों के खेतों में ट्यूबवेल की 3 केबल व अन्य सामान चोरी, पुलिस ने मामला दर्ज किया

Advertisement

6/recent/ticker-posts

नाथूसरी कलां और तरकांवाली गांवों के खेतों में ट्यूबवेल की 3 केबल व अन्य सामान चोरी, पुलिस ने मामला दर्ज किया

  





चोपटा। क्षेत्र के खेतों में लगातार ट्यूबवेल की केबल, अमोटर और अन्य सामान चोरी होने की घटनाएं बढ़ रही है। 



नाथुसरी चोपटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नाथूसरी कलां और तरकांवाली के खेतों में तीन ट्यूबवेल की केबल चोरी और खेतों में बने मकान के ताले टूटे हुए पाए गए। जानकारी के अनुसार नाथूसरी कलां निवासी लक्ष्मी नारायण ने पुलिस थाना में दी शिकायत में बताया कि उसके खेत से ट्यूबवेल की केबल अज्ञात चोर चुरा कर ले गए।  तरकांवाली निवासी आशीष ने बताया कि उसके खेत में लगे ट्यूबवेल की केवल भी चोरी हो गई। इसके अलावा खेत में बने मकान के ताले भी टूटे पाए गए।  और उसके पड़ोसी जगदीश के खेत से 2 स्प्रे पंप चोरी हो गए। उधर किसान लख्मी चंद के खेत से एक केवल और एक हुक्का भी चोरी हो गया। नाथूसरी चोपटा थाना में कार्यरत एएसआई हरजीत सिंह ने बताया कि लक्ष्मी नारायण और  आशीष की शिकायत पर नाथुसरी चोपटा पुलिस थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ