राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक हौद खोदने के दौरान मिट्टी ढह जाने से 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस उपाधीक्षक जाकिर अख्तर ने बताया कि राजनपुरा गांव में एक मकान में हौद की खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी ढह गई, जिसमें दबने से किशन सिंह (40), उनके 2 भतीजे राहुल (16) और विक्की उर्फ विकास (15) की दम घुटने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन की मदद से मिट्टी हटाकर तीनों को मिट्टी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ