हरियाणा में आजाद उम्मीदवार ने भी जारी किया घोषणा पत्र, जाने 24 घंटे विधायक हेल्पलाइन सुविधा सहित 31 घोषणाएं

Advertisement

6/recent/ticker-posts

हरियाणा में आजाद उम्मीदवार ने भी जारी किया घोषणा पत्र, जाने 24 घंटे विधायक हेल्पलाइन सुविधा सहित 31 घोषणाएं

 



हिंदी न्यूज - हरियाणा में आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना चुनावों के महज पांच दिन पहले हिसार का संकल्प पत्र के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया है -


हिसार का संकल्प पत्र के नाम से ये हैं गौतम सरदाना का घोषणा-पत्र:-

हिसार को चरस, अफीम, हेरोइन, स्मैक जैसे सूखे नशे से पूर्ण रूप से मुक्त शहर बनाया जाएगा। व्यापारियों के लिए व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा।

पूरे शहर में सुरक्षा व चौकसी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

हिसार के सामान्य अस्पताल में मल्टीस्पेशलिटी सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे। 

सभी वार्डों में सी.एच.सी. स्तर के अस्पतालों का निर्माण करवाया जाएगा।

आयुष्मान कार्ड पर सभी बीमारियों का इलाज करवाने, इसे सभी अस्पतालों में लागू करवाने के साथ-साथ अस्पतालों को उनकी पेमेंट का भुगतान समय पर सुनिश्चित करवाया जाएगा। 

शहर के प्रत्येक पार्क में योग व्यायामशाला का निर्माण करवाना।

शिव कॉलोनी को दिल्ली रोड़ तक जोड़ने के लिए अंडर पास बनवाकर वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेंगे।

चार मॉर्डन सरकारी स्कूलों का निर्माण, पुरानी इमारतों की मरम्मत एवं स्कूलों को अपग्रेड करवाना।

शहर की सभी अवैध कॉलोनियों को वैध करवाया जाएगा।

अम्बेडकर बस्ती के लोगों को मालिकाना हक दिलवाना।

हिसार शहर को जाम से मुक्ति दिलाई जाएगी।

शहर को जलभराव की स्थिति से निजात दिलाने के लिए विशेष कार्य-योजना।

शहर में नई सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी।

ढंढूर गौ-अभ्यारण की तर्ज पर पूरे प्रदेश में बेसहारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए कानून बनाया जाएगा। 

छठ पूजा एवं गणेश विसर्जन के लिए छह घाटों का निर्माण।

सभी समाजों के महापुरुषों के नाम से पार्कों एवं चौकों का नामकरण करेंगे।

सभी समाज के छात्रावास बनवाने के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। 

सामाजिक संस्थाओं को आर्थिक, जमीन या प्रोजक्ट के रूप में मदद की जाएगी।

गरीब एवं जरूरतमंद शहरवासियों के लिए आवासों का निर्माण। 

रेहड़ी-पटरी वालों को स्थाई जगह उपलब्ध करवाएंगे। 

ऑटो चालकों को शहर में अलग-अलग जगहों पर ऑटो स्टैंड बनवाएं जाएंगे।

शहर के विकास के लिए मोहल्ला समितियों का गठन किया जाएगा।

खेलों को बढ़ावा देने के लिए शहर में मिनी स्टेडियमों का निर्माण करवाया जाएगा।

शहर की बेटियों को उनके कॉलेज, आईटीआई या दूसरे शिक्षण संस्थानों तक पहुंचाने के लिए विशेष साधनों की व्यवस्था की जाएगी।

विद्यार्थियों के लिए वार्ड वाइज ई-लाइब्रेरियों का निर्माण करवाया जाएगा।

वीटा बूथ, हरहित स्टोर, राशन डिपुओं जैसी योजनाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत भागेदारी। 

प्रत्येक शहरवासी के विकास के लिए हर संभव प्रयास कार्य करेंगे।

महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं, व्यापारियों, विद्यार्थियों व वंचित समाज के लोगों के लिए 24 घंटे विधायक हेल्पलाइन सुविधा शुरु करेंगे।

 

प्रत्येक वार्ड व मोहल्ले की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार हुआ है घोषणा पत्र

महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं, व्यापारियों, विद्यार्थियों व वंचित समाज के लोगों को मिलेगी 24*7 घंटे विधायक हेल्पलाइन की सुविधा

शिक्षा एवं चिकित्सा पर है घोषणा पत्र का फोकस, शहर की कई जटिल समस्याओं के समाधान का भी दिखा संकल्प

हरियाणा हिसार न्यूज । आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना चुनावों के महज पांच दिन पहले हिसार का संकल्प पत्र के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने शहरवासियों को जहां उनकी समस्याओं से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया है, वहीं उन्होंने अपने घोषणा पत्र में समाज के गरीब से गरीब व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों, विद्याथियों, महिलाओं, युवाओं, छोटे दुकानदारों, ऑटो रिक्शा चालकों, रेहड़ी पटरी वालों से लेकर आम आदमी के हितो ंका ध्यान रखा है। गौतम सरदाना ने अपने घोषणा पत्र में उन शहरवासियों की आवाज को भी उठाया है, जो अब तक दलों की राजनीति में दबती रही है। घोषणा-पत्र जारी करते हुए गौतम सरदाना ने कहा है कि यह घोषणा पत्र में प्रत्येक वार्ड, मोहल्ले से लेकर पूरे शहर की जनता की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है। इस घोषणा पत्र की सबसे खास बात है महिलाओं, व्यापारियों, विद्यार्थियों व वंचित समाज के लोगों के लिए 24 घंटे विधायक हेल्पलाइन सुविधा देने का वायदा किया गया है। हिसार में चार मॉर्डन सरकारी स्कूलों के निर्माण से लेकर पुराने स्कूलों की स्थिति सुधारने एवं अपग्रेड करवाने पर विशेष जोर दिया गया है। गौतम सरदाना के घोषणा पत्र की दूसरी बड़ी बात यह है कि इसमें शिक्षा एवं चिकित्सा पर फोकस किया गया है, वहीं इसमें शहर की कई जटिल समस्याओं के समाधान के प्रति गौतम सरदाना का संकल्प भी झलकता है।

-----------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ