गोगामेड़ी मेला 2024: लोक कला की शानदार प्रस्तुतियां

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गोगामेड़ी मेला 2024: लोक कला की शानदार प्रस्तुतियां

 


गोगामेड़ी मेला 2024: गोगामेड़ी मेले में जिला प्रशासन पर्यटन विभाग राजस्थान एवं देवस्थान विभाग गोगामेड़ी के संयुक्त तत्व धन में संस्कृति के कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें असगर खान एंड पार्टी बीकानेर ने जोक डोलोक और खड़ताल वादन की जुगलबंदी के साथ राजस्थानी में सूफी गायक लोक कला ,  राजस्थानी भवाई लोक नृत्य 

,रामकुमार नाथ और राजेश नाथ एन्ड पार्टी गोगामेड़ी बीन बांसुरी भवन लोक कला ,

राधिका राधिका एंड पार्टी किशनगढ़ अजमेर की लोक नृत्य घूमर ,दीपक मालिया और पार्टी बीकानेर कालबेलिया नृत्य ,जितेंद्रसिंह डींग भरतपुर की मयूर व फूलों की होलीलोक नृत्य मयूर और भपंग वादन यूसुफ खां मेवाती अलवर की मंगलाराम मशक वादन की शानदार प्रस्तुतियां हुई l इस अवसर पर उपखंड अधिकारी नोहर एवं मेला मजिस्ट्रेट पंकज गढ़वाल, सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग गौरव सोनी,क्षेत्रीय उपनिदेशक पर्यटन बीकानेर अनिल राठौड़, जिला पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा ,सहायक पर्यटन अधिकारी योगेश रॉय , सीआई सुरेश कस्वां, नायब तहसीलदार गुलाबसिंह ,हनुमान पुनिया ,संजीव सिहाग गिरदावर आनन्द शर्मा ,धर्मपाल गोदारा ,देवस्थान विभाग की इंस्पेक्टर सोनिया ,अजय दूडिया, पटवारी अभिषेक शर्मा ,पृथ्वी कड़वासरा ,मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे l मंच का संचालन नरेन्द्र शर्मा ने किया l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ