आज होगी पीआरटी की लिखित परीक्षा, अंबाला, करनाल, कुरूक्षेत्र व पंचकूला में बनाए गए हैं 160 परीक्षा केंद्र

Advertisement

6/recent/ticker-posts

आज होगी पीआरटी की लिखित परीक्षा, अंबाला, करनाल, कुरूक्षेत्र व पंचकूला में बनाए गए हैं 160 परीक्षा केंद्र





आज होगी पीआरटी की लिखित परीक्षा, अंबाला,  करनाल, कुरूक्षेत्र व पंचकूला में बनाए गए हैं 160 परीक्षा केंद्र

चंडीगढ़, 27 सितंबर-हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य श्री भूपेंद्र सिंह चौहान ने कहा है कि आयोग द्वारा  पीआरटी (प्राइमरी टीचर) की परीक्षा 28 सितंबर शनिवार को आयोजित की जाएगी, इसमें लगभग 45000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।



श्री भूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पीआरटी परीक्षा के लिए अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में केंद्र होंगे।



उन्होंने बताया कि 160 परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थी शाम की शिफ्ट में परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांग अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए करनाल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।



 श्री भूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किये गए हैं। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग होगी और बायोमीट्रिक से ही उनका प्रवेश होगा। पूरी परीक्षा संचालन की वीडियोग्राफी व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ