हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 1561 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 1561 प्रत्याशियों ने किया नामांकन





 चण्डीगढ़ - हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि 5 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर होने वाले आम चुनाव के लिए 1561 प्रत्याशियों ने 1747 नामांकन पत्र भरे, जिनकी समीक्षा की गई है। सोमवार 16 सितम्बर तक नामांकन वापिस लिए जा सकते है।


 


 मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मतदान 5 अक्टूबर तथा मतगणना 8 अक्टूबर, 2024 को होगी और चुनाव परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिए जाऐंगे। उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलों व निर्दलीयों को मिलाकर कुल 1561 उम्मीदवारों ने 1747 नामांकन पत्र भरे हैं। इनमें भिवानी विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 31 उम्मीदवारों तथा नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम 9 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।


 


 उन्होंने बताया कि कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से 14-14, नारायणगढ़ में 15, अम्बाला कैंट में 16, अम्बाला शहर व मुलाना (आरक्षित) से 15-15, सढ़ौरा (आरक्षित) से 11, जगाधरी व यमुनानगर से 16-16, रादौर से 13, लाडवा से 24, शाहबाद (आरक्षित) से 17, थानेसर से 14, पेहवा से 17, गुहला (आरक्षित) से 20, कलायत से 23, कैथल से 16 और पुंडरी से 28 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा।


 


 इसी प्रकार, नीलोखेड़ी (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से 23, इंद्री से 10, करनाल से 17, घरौंडा से 12, असंध से 22, पानीपत ग्रामीण से 16, पानीपत शहरी से 17, इसराना (आरक्षित) से 13, समालखा से 12, गन्नौर से 15, राई से 18, खरखौदा (आरक्षित) से 15, सोनीपत से 16, गोहाना से 18, बरौदा से 11, जुलाना से 16, सफीदों से 22, जींद से 21, उचाना कलां से 30 और नरवाना (आरक्षित) से 18 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा हैं।


 


 श्री पंकज अग्रवाल ने बताया कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र से 17, फतेहाबाद से 27, रतिया (आरक्षित) से 18, कालांवाली (आरक्षित) से 12, डबवाली से 20, रानियां से 23, सिरसा से 18, ऐलनाबाद से 14, आदमपुर से 18, उकलाना (आरक्षित) से 11, नारनौंद से 25, हांसी से 23, बरवाला से 14, हिसार से 26, नलवा से 25, लोहारू से 18, बाढड़ा से 19, दादरी से 23, तोशाम से 22 और बवानी खेडा (आरक्षित) से 19 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है।


 


 मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि महम विधानसभा क्षेत्र से 24, गढी-सांपला- कलोई से 12, रोहतक से 21, कलानौर (आरक्षित) से 15, बहादुरगढ़ से 19, बादली से 10, झज्जर (आरक्षित) से 13, बेरी से 15, अटेली से 14, महेंद्रगढ़ से 21, नारनौल से 17, बावल आरक्षित से 13, कोसली से 23, रेवाड़ी से 17, पटौदी (आरक्षित) से 12, बादशाहपुर से 19, गुडगांव व सोहना से 24-24, नूंह से 11, फिरोजपुर झिरका से 13, पुन्हाना से 11, हथीन से 13, होडल (आरक्षित) से 18, पलवल से 16, पृथला से 19, फरीदाबाद एनआईटी से 16, बडखल से 15, बल्लभगढ़ से 11, फरीदाबाद से 12 तथा तिगांव से 15 उम्मीवारों ने अपने-अपने नामांकन भरे है।


 


 श्री पंकज अग्रवाल ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरा है वे उम्मीदवार 16 सितम्बर, 2024 तक अपना नामांकन वापिस ले सकते है। उसके बाद प्रदेश की 90 विधानसभा क्षेत्रों से लड़ने वाले उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी। और उसी दिन सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित भी किया जाएगा।


 


उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2014 में 1351 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में यह संख्या 1169 उम्मीदवारों की थी।


 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ