ऐलनाबाद , रानियां, कालांवाली, सिरसा, डबवाली विधानसभा क्षेत्रों से 12 उम्मीदवारों ने लिए नामांकन वापिस अब 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, चुनाव चिन्ह आवंटित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

ऐलनाबाद , रानियां, कालांवाली, सिरसा, डबवाली विधानसभा क्षेत्रों से 12 उम्मीदवारों ने लिए नामांकन वापिस अब 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, चुनाव चिन्ह आवंटित






सिरसा जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए सोमवार को 12 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए, अब जिला की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र से दो, डबवाली से तीन, कालांवाली से तीन व रानियां से चार उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापिस लिए। ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र वापिस नहीं लिया। अब चुनावी मैदान में 54 उम्मीदवार रह गए हैं। सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं।
 
ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों को ये हुए चुनाव चिन्ह आवंटित :

उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी से अंजनी कुमार को चाबी, इंडियन नेशनल लोकदल से अभय सिंह को चश्मा, भारतीय जनता पार्टी से अमीर चंद मेहता को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से भरत सिंह को हाथ, आम आदमी पार्टी से मनीष कुमार को झाडू, जन सेवक क्रांति पार्टी से नानक सिंह को कलम की नीब सात किरणों के साथ, हरियाणा लोकहित पार्टी से मयंक गिदड़ा को पानी का जहाज, आजाद उम्मीदवार बलदेव कुमार को सेब, आजाद उम्मीदवार विक्रम पाल को अलमारी, आजाद उम्मीदवार सुरजीत सिंह को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह अलॉट किया गया है।


रानियां विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों को ये हुए चुनाव चिन्ह आवंटित :  
उन्होंने बताया कि रानियां विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल से अर्जुन सिंह चौटाला को चश्मा, भारतीय जनता पार्टी से शीशपाल को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से सर्व मित्र को हाथ, आम आदमी पार्टी से हरपिंद्र सिंह को झाडू, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) दलबीर सिंह को फलों से युक्त टोकरी, जन सेवक पार्टी से लक्की को कमल की नीब सात किरणों के साथ, हरियाणा लोकहित पार्टी से संजय मलिक को पानी का जहाज, आजाद उम्मीदवार अर्जुन दास को अलमारी, आजाद उम्मीदवार गगनदीप को सेब, आजाद उम्मीदवार गौतम को गैस का चूल्हा, आजाद उम्मीदवार जोगिंद्र राम को कांच का गिलास, आजाद उम्मीदवार रणजीत सिंह को गन्ना किसान, आजाद उम्मीदवार विक्रम खारिया को ट्रक, आजाद उम्मीदवार सतपाल वर्मा को लैपटॉप चुनाव चिन्ह अलॉट किया गया है।


कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों को ये हुए चुनाव चिन्ह आवंटित :
उन्होंने बताया कि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी से उम्मीदवार गुरजंट सिंह को चाबी, इंडियन नेशनल लोकदल से गुरतेज सिंह चश्मा, आम आदमी पार्टी से जसदेव सिंह को झाडू, भारतीय जनता पार्टी से राजेंद्र सिंह देसूजोधा को कमल का फूल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से शीशपाल केहरवाला का हाथ का निशान अलॉट किया गया है।


सिरसा विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों को ये हुए चुनाव चिन्ह आवंटित :
उन्होंने बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से गोकुल सेतिया को हाथ, जननायक जनता पार्टी से पवन कुमार को चाबी, आम आदमी पार्टी से श्याम सुंदर को झाडू, हरियाणा लोकहित पार्टी से गोपाल गोयल को पानी का जहाज, भारतीय बुलंद पार्टी जयवीर सिंह को गैस सिलंडर, लिबरल सोशलिस्ट पार्टी से मनीराम को डायमंड हीरा, जन सेवक क्रांति पार्टी से योगश ओढ को पेन नीब सात रंगों के साथ, आजाद उम्मीदवार ओम प्रकाश को बाल्टी, आजाद उम्मीदवार दरवेश स्वामी को थ्रोविंग ए ज्वैलिन, आजाद उम्मीदवार भारत कुमार गिरधर को सीसीटीवी कैमरा, आजाद उम्मीदवार मदन लाल को बैलून, आजाद उम्मीदवार योगेश कंदोई को केतली, आजाद उम्मीदवार राजबीर सिंह को कैमरा चुनाव चिन्ह अलॉट किया गया है।


डबवाली विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों को ये हुए चुनाव चिन्ह आवंटित :
उन्होंने बताया कि डबवाली विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल से आदित्य सिहाग को चश्मा, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से अमित को हाथ, आम आदमी पार्टी से कुलदीप सिंह को झाडू, जननायक जनता पार्टी से दिग्विजय सिंह को चाबी, भारतीय जनता पार्टी से बलदेव सिंह को कमल, पिपल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) कुलवीर सिंह को फलों की टोकरी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से दाना राम डायमंड, आजाद उम्मीदवार अंकित कुमार सीसीटीवी कैमरा, आजाद उम्मीदवार खेम चंद गिलास, आजाद उम्मीदवार गुरविंद्र सिंह लैपटोप, आजाद उम्मीदवार गुलजारी लाल बाल्टी, आजाद उम्मीदवार राजेश कुमार दूरबीन का चुनाव चिन्ह अलॉट किए गए है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ