कमाल का आईपीओ, कल से होगी बिडिंग शुरू, ग्रे मार्केट में आज ही जीएमपी 109% से ज्यादा

Advertisement

6/recent/ticker-posts

कमाल का आईपीओ, कल से होगी बिडिंग शुरू, ग्रे मार्केट में आज ही जीएमपी 109% से ज्यादा

 



शेयर बाजार में ऐसा कभी-कभी होता है। हम बात कर रहे हैं केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रीजरेशन के आईपीओ की। जी हां, इसका आईपीओ कल से खुलने वाला है। लेकिन इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम बढ़ता ही जा रहा है। आज ही इसका जीएमपी 109 फीसदी से भी ज्यादा हो गया है।



इस सप्ताह प्राथमिक बाजार में कमाल का आईपीओ हिट कर रहा है। यह आईपीओ है केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड (KRN Heat Exchanger and Refrigeration Ltd) का। यह आईपीओ कल यानी बुधवार, 25 सितंबर को बाजार में हिट कर रहा है। लेकिन ग्रे मार्केट में अभी से धमाल मचा रहा है। मंगलवार को सुबह 10 बजे के कारीब ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 109 फीसदी से भी ज्यादा है।




बढ़ ही रहा है जीएमपी

 

केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रीजरेशन लिमिटेड के आईपीओ की ग्रे मार्केट में पूछ लगातार बढ़ रही है। एक दिन पहले इसका जीएमपी करीब 90 फीसदी था। आज यह बढ़ कर 109.09 फीसदी हो गया। यदि इसके अपर प्राइस बैंड यानी 220 रुपये को इसका इश्यू प्राइस माना जाए तो आज इस पर 240 रुपये के प्रीमियम के साथ इसका मूल्य 460 रुपये कोट किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ का प्राइस बैंड 209 से 220 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।





कब तक लगा सकते हैं बोली

 

इस आईपीओ में निवेशक कल यानी बुधवार से बोली लगा सकेंगे। इसमें आगामी 27 सितंबर तक बोली लगाई जा सकती है। उल्लेखनीय है कि कंपनी अपनी विस्तार योजना के लिए आईपीओ ला रही है। इस आईपीओ में पूरी तरह से 1,55,23,000 शेयरों की ताजा बिक्री होगी। इसके प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर यदि पूरी राशि मिलती है तो कंपनी को 341.50 करोड़ रुपये मिलेंगे।

कंपनी का काम है अनूठा

 

राजस्थान के नीमराना में इस कंपनी के कई यूनिट हैं। इनमें कंपनी हीट एक्सचेंजर और रेफ्रिजरेशन फिन और ट्यूब टाइप के हीट एक्सचेंजर्स बनाती है। यह कॉपर और एल्यूमीनियम फिन तथा कॉपर ट्यूब, हीट एक्सचेंजर्स, वॉटर कॉइल्स, कंडेनसर कॉइल्स और इवेपरेटर कॉइल्स बनाती है। इसके सभी प्रोडक्ट्स घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रीजरेशन इंडस्ट्री में उपयोग किए जाते हैं।





 कई देशी-विदेशी कंपनियां इसके ग्राहक हैं। इनमें जापानी कंपनी डायकिन (Daikin) की भारतीय इकाई डाइकिन एयरकंडीशनिंग इंडिया, श्नाइडर इलेक्ट्रिक आईटी बिजनेस इंडिया, किर्लोस्कर चिलर्स, ब्लू स्टार, क्लिमावेंटा क्लाइमेट टेक्नोलॉजीज और फ्रिगेल इंटेलिजेंट कूलिंग सिस्टम्स इंडिया जैसे नाम शामिल हैं। कंपनी संयुक्त अरब अमीरात (UAE), अमेरिका (USA), इटली, सऊदी अरब, नॉर्वे, चेक गणराज्य, जर्मनी, यूके (UK) और कुछ अन्य देशों में भी अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ