हरियाणा: ओलंपिक खिलाड़ियों को इनामी राशि जारी, विनेश-नीरज को चार-चार, मनु को पांच करोड़ मिले, देखें पूरी सूची
पेरिस ओलंपिक के मेडल विजेताओं का सम्मान समारोह आचार संहिता के कारण रद्द होने के बाद हरियाणा खेल नीति के अनुसार खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि जारी कर दी गई है। एक ही दिन में विश्व विजेता समेत तीन खिलाड़ियों को हराकर फाइनल में प्रवेश करके देश का सम्मान बढ़ाने वाली पहलवान विनेश फोगाट को भी सिल्वर मेडल विजेता की सम्मान राशि चार करोड़ रुपये दी गई है।
ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को 15-15 लाख की इनाम राशि जारी की गई है। आचार संहिता के कारण 17 अगस्त को रोहतक में होने वाला खिलाड़ियों का सम्मान समारोह रद्द कर दिया गया था।
हरियाणा खेल नीति के अनुसार गोल्ड मेडल विजेता को छह करोड़, सिल्वर मेडल विजेता को चार करोड़, ब्रॉज मेडल विजेता को ढाई करोड़ और हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये की इनामी राशि दी जाती है। इसके तरह कुल आठ खिलाड़ियों को करोड़ों और 16 खिलाड़ियों को 15-15 लाख की इनामी राशि दी गई है।
ये बने करोड़पति
मनु भाकर (शूटिंग) - पांच करोड़
प्रदर्शन - 10 मीटर एयर पिस्टल एकल में ब्रॉन्ज और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर मिक्स इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल।
नीरज चोपड़ा (जैवलिन थ्रो) - चार करोड़
प्रदर्शन- सिल्वर मेडल।
विनेश फोगाट (पहलवान) - चार करोड़
प्रदर्शन - भारत की तरफ से महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान विनेश फोगाट 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से अयोग्य घोषित हुई थी। सरकार ने विनेश को सिल्वर मेडल विजेता की सम्मान राशि देने की घोषणा की थी।
सरबजोत (शूटिंग) - ढाई करोड़
प्रदर्शन- मनु भाकर के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल।
अमन सहरावत(पहलवान) - ढाई करोड़
प्रदर्शन - 57 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल।
सुमित कुमार (हॉकी) - ढाई करोड़
अभिषेक नैन (हॉकी) - ढाई करोड़
संजय सिंह (हॉकी) - ढाई करोड़
(हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता)
इन 16 खिलाड़ियों को मिले 15-15 लाख
रीतिका हुड्डा (कुश्ती)
अंतिम पंघाल (कुश्ती)
अंशु मलिक (कुश्ती)
निशा दहिया (कुश्ती)
प्रीति पंवार (मुक्केबाज)
जैस्मिन लेम्बोरिया (मुक्केबाज)
निशांत देव (मुक्केबाज)
अमित पंघाल (मुक्केबाज)
रमिता जिंदल (शूटिंग)
रिदम सांगवान (शूटिंग)
अनीश भानवाला (शूटिंग)
रायजा ढिल्लो (स्कीट शूटिंग)
भजनकौर (तीरंदाज)
किरण पहल (एथलेटिक्स)
सुमित नागल (लॉन टेनिस)
बलराज पंवार (नौकायान)
0 टिप्पणियाँ