हरियाणा के सिरसा जिले के चौपटा क्षेत्र में कावड़ियों की धूम, बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हुआ वातावरण
चौपटा । खंड के विभिन्न गांवों में सावन माह की शिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया । मंदिरों में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ जुटने लगी । श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का जलाभिषेक कर पूजा पाठ किया ।
चौपटा में दिनभर कावड़ियों का आवागमन लगा रहा । क्षेत्र के गांव जमाल, कागदाना, लुदेसर, खेड़ी, गुसाईंआना, शाहपुरिया, कुम्हारिया, शक्कर मंदोरी, रूपावास, दड़बा कलां आदि गांवों से श्रद्धालु कावड़ लेकर आए और मंदिर में गंगाजल चढ़ाया ।
चौपटा शिव मंदिर में सावन शिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । सुबह से ही श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन के लिए मंदिर में पहुंचाना शुरू हो गए । श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध, दही, फल, जल चढ़ाकर मन्नते मांगी ।
चौपटा के युवाओं द्वारा इस बार डाक कांवड़ लाई गई । मंदिर के पुजारी नंदकिशोर शर्मा ने विधिपूर्वक पाठ पूजा करवाकर डाक कांवड़ चढ़वाई । महाराज पूर्णदास सहित अन्य श्रद्धालुओं ने डाक कांवड़ लेकर आए युवाओं का स्वागत किया ।
0 टिप्पणियाँ