आईटीआई नाथूसरी चौपटा में शेष 146 सीटों पर दाखिले के आवेदन 8 अगस्त से

Advertisement

6/recent/ticker-posts

आईटीआई नाथूसरी चौपटा में शेष 146 सीटों पर दाखिले के आवेदन 8 अगस्त से

 


12 अगस्त से होंगे ऑन द स्पॉट दाखिले, कारपेंटर ट्रेड में सबसे ज्यादा 42 सीटें खाली अब तक कुल 460 सीटों में से 314 सीटों पर हो चुके हैं दाखिले



चौपटा । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाथूसरी चौपटा में सत्र 2024-25 के लिए ऑन द स्पॉट दाखिले के अभ्यर्थी दिनांक 8 अगस्त से 23 अगस्त तक विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । दिनांक 12 अगस्त से 23 अगस्त तक प्रतिदिन संस्थान में ऑन द स्पॉट दाखिले किए जाएंगे । यह जानकारी देते हुए प्राचार्य भूप शर्मा ने बताया कि आईटीआई नाथूसरी चौपटा में कुल 460 सीटों में से 314 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं । शेष 146 सीटों पर दाखिले के लिए इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 8 अगस्त से 23 अगस्त तक विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि यह दाखिले नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर किए जाएंगे और इसमें कोई आरक्षण लागू नहीं होगा । प्रार्थी संस्थान में आकर दोपहर 12:00 बजे तक अपना मेरिट कार्ड जमा करवाकर दाखिले ले सकते हैं । दाखिले के लिए अभ्यर्थीयों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों सहित दाखिला फीस ऑनलाइन जमा करवाने के लिए संस्थान में उपस्थित होना होगा । मेरिट कार्ड विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ।



रिक्त सीटों की जानकारी इस प्रकार है
कोपा - 3
स्टेनोग्राफर हिंदी - 2
इलेक्ट्रीशियन - 3
वायरमैन -
टर्नर - 7
वेल्डर - 15
पेंटर जनरल - 8
फ़िटर - 2
प्लंबर - 14
ड्राफ्ट्समैन सिविल - 9
मशीनिस्ट - 4
ट्रैक्टर मैकेनिक - 18
कारपेंटर - 42
कॉस्मेटोलॉजी - 12
रेफ्रिजरेटर एवं एसी - 7

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ