CLAT 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू, LLB, LLM लॉ कोर्स degree के लिए जरूरी दस्तावेज,फीस, योग्यता आदि की जानकारी

Advertisement

6/recent/ticker-posts

CLAT 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू, LLB, LLM लॉ कोर्स degree के लिए जरूरी दस्तावेज,फीस, योग्यता आदि की जानकारी



 

 

 एलएलबी, एलएलएम degree या कोई और लॉ कोर्स में एडमिशन के लिए ये एंट्रेंस एग्जाम होता है। क्लैट ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर क्लैट का फॉर्म भरा जा सकता है। क्लैट एलिजिबिलिटी समेत अन्य डिटेल खबर में पढ़ें।



क्लैट रजिस्ट्रेशन 2025 consortiumofnlus.ac.in पर शुरू



CLAT 2025 Registration Details 

 आपको लॉ में ग्रेजुएशन करना हो या पोस्ट ग्रेजुएशन, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी समेत देश की अन्य टॉप लॉ कॉलेजों में दाखिला पाने का एक ही माध्यम है- 


CLAT। क्लैट का फुल फॉर्म है- कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज का कंसोर्टियम (Consortium of NLU) क्लैट एग्जाम का आयोजन करता है। क्लैट 2025 का फॉर्म ऑनलाइन आ चुका है। आप consortiumofnlus.ac.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। लेकिन पहले जरूरी डिटेल जान लें।

 


सोमवार, 15 जुलाई 2024 से CLAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू की गई है। आप 15 अक्टूबर 2024 तक इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। CLAT Exam 2025 की डेट 1 दिसंबर 2024 है। इस दिन दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा होगी। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का समय शाम 4:40 बजे तक रहेगा।

 

 

How to Apply for CLAT: क्लैट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

क्लैट की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं। 

CLAT UG या PG के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोलें।

नाम, ईमेल आईडी समेत अन्य बेसिक डिटेल भरें और सबमिट करें।

ऐसा करने पर आपके लॉग इन डिटेल्स जेनरेट होंगे। इससे लॉग इन करके क्लैट एप्लिकेशन फॉर्म 2025 भरें।

जरूरी दस्तावेज (Required Documents for CLAT) अपलोड करें।

क्लैट रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें। भविष्य में उपयोग के लिए कन्फर्मेशन पेज को सेव कर लें।

 

CLAT Eligibility: क्लैट एग्जाम कौन दे सकता है?

क्लैट यूजी के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं की परीक्षा कम से कम 45 प्रतिशत अंकों या इसके समकक्ष अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग उम्मीदवारों (PwD candidates) के लिए यह सीमा 40 प्रतिशत है। मार्च/अप्रैल 2025 में कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं।

 

CLAT PG के लिए, उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी (LLB) की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। SC, ST और PwD उम्मीदवारों के मामले में न्यूनतम अंक 45 प्रतिशत है। जो उम्मीदवार अप्रैल/मई 2025 में अर्हक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे भी PG प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

 

 

क्लैट 2024 के लिए अप्लाई करें- CLAT 2025 Online Apply Link 

consortiumofnlus.ac.in

 

CLAT Registration Fees: क्लैट की फीस कितनी है?

क्लैट 2025 के लिए एससी, एसटी, दिव्यांह और बीपीएल श्रेणी के लिए एप्लिकेशन फीस 3500 रुपये है। जबकि अन्य सभी वर्गों के लिए क्लैट एग्जाम फीस 4,000 रुपये है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ