हरियाणा के कैंरावाली के युवक की राजस्थान के नेठराना के खेतों में ह*त्या

Advertisement

6/recent/ticker-posts

हरियाणा के कैंरावाली के युवक की राजस्थान के नेठराना के खेतों में ह*त्या

 



हरियाणा में सिरसा जिले के गांव  कैरांवाली के युवक की राजस्थान में हत्या, दोस्तों के साथ जाने की बात कह कर घर से निकला 


चोपटा। सिरसा जिले के गांव कैंरावाली के युवक की राजस्थान में हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक की डेडबॉडी हरियाणा सीमा के समीप राजस्थान में मिली है। गोगामेडी पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नोहर के सामान्य अस्पताल में भेज दिया है। 







दोस्तों के साथ जाने की बात कहीं 

गांव कैंरावानी निवासी वेदप्रकाश पुलिस को बताया कि उसका 26 वर्षीय पुत्र विकास उर्फ चिराग 3 जुलाई को घर से अपने दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर घर से गया था। इसके बाद 4 जुलाई शाम को जब फोन किया तो आधा घंटे में आने की बात कही। इसके बाद फोन उसका बंद आता रहा।





सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस 

सिरसा जिले के गांव गुसाईयाना से राजस्थान के गांव निठराना के समीप युवक का शव होने की गोगामेडी पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलने पर गोगामेडी थाना प्रभारी अजय कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देखा कि युवक के हाथ पर नाम लिखा हुआ है। वहीं इसकी सूचना समीप के राजस्थान व हरियाणा में चौपटा थाना पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद युवक की पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। 


शराब की खाली बोतल व लाइटर बिखरे मिले 

युवक की डेडबॉडी के समीप शराब की खाली बोतल, लाइटर मिले हैं। पुलिस के अनुसार हो सकता है कि विकास ने अपने दोस्तों के साथ पहले शराब पी है। इसके बाद किसी बात पर झगड़ा हुआ है। युवक के चेहरे पर गहरे वार किए गये हैं। इसी के साथ आंदेश लगाया जा रहा है कि युवक की गोली मार भी हत्या की जा सकती है। पुलिस को पेास्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारण का पता चल सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ