जु जुत्सु चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता सुख अंशदीप का एनसीएम स्कूल कागदाना में जोरदार स्वागत, सुख अंशदीप अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेगा भाग

Advertisement

6/recent/ticker-posts

जु जुत्सु चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता सुख अंशदीप का एनसीएम स्कूल कागदाना में जोरदार स्वागत, सुख अंशदीप अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेगा भाग

 



जिला सिरसा की तुला राम धर्मशाला में तीसरा जिला स्तरीय जू ~जुत्सु खेल कार्यकर्म का आयोजन किया गया। 



जिसमे एनसीएम  सीनियर सेकेंडरी स्कूल  कागदाना से तीसरी कक्षा के विद्यार्थी  सुख अंशदीप  ने जिला स्तर  कार्यक्रम की जुजुत्सु चैंपियनशिप 2024-25 में भाग लिया और 10 से कम आयु वर्ग के 25 किलोग्राम भार वर्ग में एयर फोर्स स्टेशन सिरसा के सात्विक को हराकर राज्य स्तरीय जुजुत्सू चैंपियनशिप में स्थान हासिल कर एनसीएम स्कूल कागदाना सिरसा का नाम रोशन किया। जिला जिला स्तरीय जुजुत्सु प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जुजुत्सु संगठन के प्रमुख श्री ललित जैन ने सुख अंशदीप को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया और सुख अंशदीप के कोच श्री सुखराज को भी बधाई दी। 




सुख अंशदीप

 अगस्त माह में होने वाली राज्य स्तरीय जु जुत्सू चैंपियनशिप में भाग लेगा. छोटी सी उम्र के सुख अंशदीप जब गोल्ड मेडल लेकर स्कूल में आया तब एमसीएम स्कूल प्राचार्य संजीव कुमार पूनिया, प्रबंधक निदेशक राजेंद्र टॉक्शिया, निर्देशक सुभाष जाखड़ , सचिव धर्मपाल देहरू, संतलाल, रामकुमार, गौरव ,रविंद्र कुमार, रवि कुमार, शुभम, योगेश, सचिन, सतवीर नागल, योगेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार ,मांगेराम, रवि कुमार,अनिल कुमार, हरपाल सिंह, सुनीता जाखड़ राजकुमारी पूनिया संदीप कौर अमनदीप कौर उमा नीतू सपना नितिशा आरजू वंदना आशा शांति कंचन उर्मिला रिंपल कृष्ण कुमार संतोष कुमारी हसीना फूली देवी आदि मौजूद रहे। तथा सुख अंशदीप को अगस्त माह में होने वाले राज्य स्तरीय जुजुत्सु प्रतियोगिता में जीत हासिल करने का आशीर्वाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ