51 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर, आमतौर पर परीक्षाओं में पूछे जाने वाले

Advertisement

6/recent/ticker-posts

51 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर, आमतौर पर परीक्षाओं में पूछे जाने वाले

 भौतिकी विज्ञान भाग - 05


Q01. कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) किलोवाट आवर - विद्युत

(b) सेल्सियस - ताप

(c) आर एच गुणक - रक्त

(d) रिक्टर पैमाना - आर्द्रता

उत्तरः (d)


Q02. 'डाबसन' इकाई का प्रयोग किया जाता है-

(a) हीरे की मोटाई नापने में

(b) 'पृथ्वी' की मोटाई मापने में

(c) ओजोन पर्त की मोटाई नापने में

(d) शोर के मापन में

उत्तरः (c)


Q03. टैकियान से तात्पर्य है .

(a) भारी नाभिक वाले अणु का भाग

(b) प्रकाश की गति से तीव्र गति वाले कण

(c) वायु में ध्वनि की गति से तीव्र गति वाले कण

(d) जालक कम्पन्न की मात्रा

उत्तरः (b)


Q04. मेगावाट बिजली के नापने की इकाई है जो-

(a) उपभोग की जाती है

(b) उत्पादित की जाती है

(c) बचत की जाती है

(d) ट्रांसमिशन में ह्रास हो जाती है

उत्तरः (b)


Q05. एक हॉर्स पावर में कितने वाट होते हैं -

(a) 750

(b) 1000

(c) 746

(d) 748

उत्तरः (c)


Q06. निम्नलिखित में से कौन-सी एक ऊष्मा की इकाई नहीं है?

(a) किलोकैलोरी

(b) कैलोरी

(c) किलोजूल

(d) वॉट

उत्तरः (d)


Q07. क्यूसेक में क्या मापा जाता है?

(a) जल की गहराई

(b) जल की शुद्धता

(c) जल का बहाव

(d) जल की मात्रा

उत्तरः (c)


Q08. रेडियोधर्मिता की इकाई है -

(a) फर्मों

(b) कैन्डेला

(c) क्यूरी

(d) आंगस्ट्राम

उत्तरः (c)


Q09. सी.जी.एस. प्रणाली में श्यानता गुणांक की इकाई होती है-

(a) डाइन (सेमी)-

(b) डाइन सेकण्ड (सेमी)-2

(c) अर्ग (सेमी)

(d) प्वाज (सेमी)-2

उत्तरः (d)


Q10. 'एनीमोमीटर' से निम्नलिखित में से किसका मापन किया जाता है?

(a) पानी की गहराई

(b) पानी के बहाव की गति

(c) पवन वेग

(d) प्रकाश की तीव्रता

उत्तरः (c)


Q11. ऊर्जा संरक्षण के नियम के अनुसार जब किसी स्वचालित वाहन इंजन में पिस्टन किसी सिलेण्डर में गैस सम्पीडित करता है तब निम्नलिखित में से क्या घटित होता है?

(a) गैस की अवस्था में परिवर्तन होगा

(b) गैस की गतिज ऊर्जा में वृद्धि होगी

(c) गैस में रासायनिक परिवर्तन होगा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तरः (b)


Q12. चुम्बकीय क्षेत्र बल की SI इकाई है -

(a) वेबर/मी,

(b) टेस्ला

(c) ओएरस्टेड

(d) एम्पियर/मी

उत्तरः (b)


Q13. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) अमीटर - विद्युत धारा

(b) एनीमोमीटर - वायु की चाल

(c) टेकियोमीटर - दाबान्तर

(d) पायरोमीटर - उच्च ताप

उत्तरः (c)


Q14. निम्नांकित में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) काब्यूरेटर आन्तरिक दहन इंजन

(b) मैनोमीटर - दाब

(c) कार्डियोग्राफ - हृदयगति

(d) सीस्मोमीटर - पृष्ठतल की वक्रता

उत्तरः (d)


Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?

(a) अश्वशक्ति शक्ति की इकाई

(b) डेसीबल ध्वनि की प्रबलता की इकाई

(c) समुद्री मील नौसंचालन में दूरी की इकाई

(d) सेल्सियस ऊष्मा की इकाई

उत्तरः (d)


Q16. वायुमण्डलीय दबाव को मापने में किस यन्त्र का उपयोग किया जाता है ?

(a) बैरोमीटर

(b) हाइड्रोमीटर

(c) मैनोमीटर

(d) हाइग्रोमीटर

उत्तरः (a)


Q17. वायु में नमी की मात्रा मापने हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण उपयोग में लाया जाता है ?

(a) हाइग्रोमीटर

(b) हाइड्रोमीटर

(c) हिप्सोमीटर

(d) पिक्नोमीटर

उत्तरः (a)


Q18. निम्नलिखित तापमापियों में से किसे पायरोमीटर कहा जाता है?

(a) विकिरण तापमापी

(b) ताप-विद्युत तापमापी

(c) गैस तापमापी

(d) द्रव तापमापी

उत्तरः (b)


Q19. महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए निम्न में से किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?

(a) गैल्वेनोमीटर

(b) आडियोमीटर

(c) सेक्सटेन्ट

(d) सोनार

उत्तरः (d)


Q20. 'सोनार' अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है -

(a) डॉक्टरों द्वारा

(b) अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा

(c) इंजीनियरों द्वारा

(d) नौसंचालकों द्वारा

उत्तरः (d)


Q21. वह थर्मामीटर जो 2000 °c मापने हेतु उपयुक्त हो, वह है-

(a) पारे का थर्मामीटर

(b) गैस थर्मामीटर

(c) पूर्ण विकिरण (radiation) पायरोमीटर

(d) वाष्प दबाव थर्मामीटर

उत्तरः (c)


Q22. निम्नलिखित संयंत्रों में से किसका उपयोग अत्या- 'धक उच्च ताप को मापने में किया जाता है?

(a) फोटोमीटर

(b) पायरोमीटर

(c) फोनोमोटर

(d) पैक्नोमोटर

उत्तरः (b)


Q23. पायरोमीटर किसके मापन में प्रयोग किया जाता है-

(a) आर्द्रता के

(b) वायुमंडलीय दाब के

(c) उच्च ताप के

(d) घनत्व के

उत्तरः (c)


Q24. सापेक्ष आर्द्रता नापी जाती है-

(a) हाइग्रोमीटर से

(b) हाइड्रोमीटर से

(c) लैक्टोमीटर से

(d) पोटेन्शियोमीटर से

उत्तरः (a)


Q25. साधारण बैरोमीटर में कौन-सा/से द्रव प्रयोग होता है। होते हैं?

(a) पारा

(b) जल

(c) ऐल्कोहल

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तरः (a)


Q26. रक्त दाब नापने के यंत्र का नाम है -

(a) स्फिग्नोमैनोमीटर

(b) टैकोमीटर

(c) ऐक्टीमीटर

(d) बैरोमीटर

उत्तरः (a)


Q27. कौन सा यन्त्र रक्तदाब मापन में प्रयुक्त होता-

(a) साइन-वेव इन्वर्टर

(b) ग्लूकोमीटर

(c) स्फिग्मो मैनोमीटर

(d) हाइग्रोमीटर

उत्तरः (c)


Q28. द्रव क्रिस्टल प्रयुक्त होते हैं-

(a) प्रदर्शन युक्तियों में

(b) कलाई घड़ियों में

(c) पॉकेट कैलकुलेटरों में

(d) उपरोक्त सभी

उत्तरः (d)


Q29. हाइग्रोमीटर से नापा जाता है-

(a) वातावरणीय दाब

(b) वातावरणीय आर्द्रता

(c) उच्च ताप

(d) वायु वेग

उत्तरः (b)


Q30. हवा में आर्द्रता को नापने के लिए कौन-सा उप- करण प्रयोग में लाया जाता है?

(a) हाइग्रोमीटर

(b) हाइड्रोमीटर

(c) स्पेक्ट्रोमीटर

(d) यूडियोमीटर

उत्तरः (a)


Q31. वायु की आर्द्रता मापने के लिए कौन-सा यन्त्र प्रयोग में लाया जाता है?

(a) हाइड्रोमीटर

(b) हाइग्रोमोटर

(c) मैनोमीटर

(d) ओडोमीटर

उत्तरः (b)


Q32. निम्नलिखित युक्तियों में से किसके द्वारा भूकम्प की तीव्रता का मापन किया जाता है?

(a) स्टेथोस्कोप के द्वारा

(b) सिस्मोग्राफ के द्वारा

(c) कोमोग्राफ के द्वारा

(d) पेरीस्कोप के द्वारा

उत्तरः (b)


Q33. भूकम्प की तीव्रता किससे मापी जाती है?

(a) हाइड्रोमीटर

(b) बैरोमीटर

(c) पोलीग्राफ

(d) सिस्मोग्राफ

उत्तर: (d)


Q34. वायुदाबमापी की रीडिंग में अचानक गिरावट इस बात का संकेत है कि मौसम

(a) वर्षायुक्त होगा

(b) स्थिर तथा शांत होगा

(c) ठण्डा होगा

(d) तूफानी होगा

उत्तरः (d)


Q35. बैरोमीटर में पारे के तल की अचानक गिरावट सूचक हैं-

(a) तूफान का

(b) साफ मौसम का

(c) बर्फबारी का

(d) भारी वर्षा का

उत्तरः (a)


Q36. दूध के घनत्व को किसके द्वारा मापा जाता है?

(a) हाइड्रोमीटर

(b) लैक्टोमीटर

(c) बैरोमीटर

(d) हाइग्रोमीटर

उत्तरः (b)


Q37. पारे का साधारणतया तापमापी यंत्रों में उपयोग किया जाता है क्योंकि इसकी विशेषता है -

(a) उच्च द्रवता

(b) उच्च घनत्व

(c) उच्च संचालन शक्ति

(d) उच्च विशिष्ट ऊष्मा

उत्तरः (c)


Q38. ध्वनि की तीव्रता को मापने वाला यंत्र है -

(a) एनिमोमीटर

(b) क्रोनोमीटर

(c) ओडियोफोन

(d) ओडियोमीटर

उत्तरः (d)


Q39. दूध का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात किया जा सकता है-

(a) ब्यूटिरोमीटर से

(b) हाइड्रोमीटर से

(c) लैक्टोमीटर से

(d) थर्मामीटर से

उत्तरः (c)


Q40. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) ओन्डोमीटर : विद्युत-चुम्बकीय तरंगों की आवृत्ति मापने का यंत्र

(b) ओडोमीटर : वाहनों के पहियों द्वारा तय की गई दूरी मापने का यंत्र

(c) ऑडियोमीटर : ध्वनि-तीव्रता मापक युक्ति

(d) ऐमीटर : विद्युत-शक्ति मापक यंत्र

उत्तरः (d)


Q41. आक्सैनोमीटर का प्रयोग करता हैं

(a) वृद्धि दर नापने में

(b) प्रकाश संश्लेषण की दर नापने में

(c) रसाकर्षण की दर नापने में

(d) ऊर्जा ह्रास की दर नापने में

उत्तर: (a)


Q42. डॉक्टरों द्वारा प्रयुक्त होने वाला स्टेथोस्कोप जिस सिद्धान्त पर कार्य करता है, वह है -

(a) परावर्तन

(b) व्यतिकरण

(c) अपवर्तन

(d) ध्वनि तरंगों का अध्यारोपण

उत्तरः (d)


Q43. इनमें से रक्त दाब का मापक यंत्र कौन सा है-

(a) अनिमो मीटर

(b) स्फेरो मीटर

(c) स्फिग्नोमैनोमीटर

(d) एम मीटर

उत्तरः (c)


Q44. समय मापक विज्ञान है-

(a) कॉस्मोलॉजी

(b) हॉरोलॉजी

(c) टॉमोग्राफी

(d) हाइड्रोलॉजी

उत्तरः (b)


Q45. एक नैनोमीटर बराबर होता है-

(a) 10 सेनी के

(b) 10 सेमी के

(c) 10 सेमी के

(d) 10 सेमी के

उत्तरः (a)


Q46. माइक्रोस्कोप का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके अध्ययन करने में किया जाता है?

(a) पास की वस्तुएँ

(b) दूर की वस्तुएँ

(c) छोटी वस्तुएँ

(d) सूक्ष्म एवं पास की वस्तुएँ

उत्तरः (d)


Q47. 'फेथोमीटर' का उपयोग किसे नापने में किया जाता है?

(a) वर्षा

(b) भूकम्प

(c) समुद्र की गहराई

(d) ध्वनि तीव्रता

उत्तर: (c)


Q48. अपने भारित ट्रॉली बैग को चलाना शुरू करने के लिए, आपको उस बल की अपेक्षा अधिक बल लग- पाना पड़ता है, जो चलते हुए ट्रॉली बैग को चलाने में लगता है। यह निम्नलिखित में से किसका एक उदाहरण

(a) ऊष्मागतिकी का द्वितीय नियम

(b) ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम

(c) न्यूटन का द्वितीय गति नियम

(d) न्यूटन का प्रथम गति नियम

उत्तरः (d)


Q49. जल, वाष्प, ताप पर थर्मामीटर को नामांकित करने का उपकरण निम्न में से कौन-सा है?

(a) पायरोमीटर

(b) थर्मोस्टेट

(c) हिप्सोमीटर

(d) हाइग्रोमीटर

उत्तरः (d)


Q50. प्रकाश की तीव्रता नापने के लिए जिस उपकरण का उपयोग किया जाता है, उसे कहते हैं-

(a) कैलोरीमीटर

(b) एनिमो मीटर

(c) लक्स मीटर

(d) अल्टी मीटर

उत्तरः (c)


Q51. निम्न में से किसको भूकम्प संबंधी जानकारी के लिए प्रयुक्त किया जाता है?

(a) पायरोमीटर

(b) गीगर मुलर गणक

(c) निद्रव वायुदाबमापी

(d) सिस्मोग्राफ

उत्तरः (d)


            

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ