भिवानी बोर्ड ने जारी किया 12 वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित, ऐसे करें चैक

Advertisement

6/recent/ticker-posts

भिवानी बोर्ड ने जारी किया 12 वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित, ऐसे करें चैक

 📢BSEH UPDATE:सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) एक दिवसीय परीक्षा जुलाई-2024 का परिणाम आज घोषित परीक्षा का परिणाम रहा 50.92 प्रतिशत-बोर्ड अध्यक्ष




भिवानी, 22 जुलाई, 2024 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2024 में आयोजित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया है। सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 50.92 फीसदी रहा है। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है।  

इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने आज यहाँ जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा में 20749 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिसमें 12563 छात्र एवं 8186 छात्राएं शामिल हैं। यह परीक्षा प्रदेशभर के 75 केन्द्रों पर 03 जुलाई, 2024 को संचालित करवाई गई थी।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रविष्ट हुए 20749 परीक्षार्थियों  में से 10566 उत्तीर्ण हुए तथा 9198 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 12563 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 6190 छात्र पास हुए व 5717 छात्रों की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 49.27 रही तथा 8186 प्रविष्ट छात्राओं में से 4376 पास हुई व 3481 छात्राओं की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 53.46 रही। 

डॉ० यादव ने बताया कि इस परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का डिजिटल अंकन करवाया गया हैं। डिजिटल अंकन की पद्धति के प्रयोग के फलस्वरूप परीक्षा परिणाम रिकार्ड समय में घोषित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 

.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ