Sirsa News: आधार कार्ड दुरुस्त करने के लिए जिले में खुलेंगे 12 नए केंद्र

Advertisement

6/recent/ticker-posts

Sirsa News: आधार कार्ड दुरुस्त करने के लिए जिले में खुलेंगे 12 नए केंद्र

 



 Sirsa News:आधार कार्ड दुरुस्त करवाने को लेकर सरकार ने नई व्यवस्था शुरू की है। अभी तक जिला सूचना सोसायटी हरियाणा के अंतर्गत आधार दुरुस्त करने का कार्य चल रहा था। अब क्रीड विभाग यानी नागरिक संसाधन सूचना विभाग हरियाणा की ओर से आधार दुरूस्त करवाने का कार्य जिले भर में किया जाएगा। क्रीड के पास यह कार्य जाने के साथ ही अब जिले में 12 नए केंद्र खुलेंगे।


आधार कार्ड अपडेट करने के लिए ये वीडियो देखे ... 


 

 

ब्लॉक स्तर, नगर परिषद और पालिका स्तर पर इन केंद्रों को खोला जाएगा। जिससे आमजन के लिए आधार कार्ड दुरुस्त करवाना बेहद आसान हो जाएगा। क्रीड विभाग की ओर से इन 12 लोकेशन को लेकर कार्य शुरू कर दिया है। अहम बात यह है कि जहां दूसरे जिलों में आधार अद्यतन के कार्य को क्रीड ने संभाला है।  Sirsa News



वहीं सिरसा में ऐसा नही किया गया है। क्रीड विभाग द्वारा आधार कार्ड के अद्यतन को प्रभावित नहीं किया है। इसी कारण जिले के लोगों  को   कोई परेशानी नहीं होगी।



सिरसा में कुल ब्लॉक - 7  Sirsa News

  1. सिरसा
  2. डबवाली
  3. ओढ़ां
  4. बडागुढ़ा
  5. नाथूसरी चौपटा
  6. रानियां 
  7. ऐलनाबाद



सिरसा में कुल परिषद व पालिका-  5  Sirsa News

  1. नगर परिषद सिरसा
  2.  नगर परिषद डबवाली
  3.  नगर पालिका कालांवाली
  4.  नगर पालिका ऐलनाबाद 
  5.  नगर पालिका रानियां 



यहां पर है आधार कार्ड अद्यतन की सुविधा  Sirsa News

  •  नगर परिषद व पालिका
  •  सरकारी कॉमन सर्विस सेंटर
  • बैंक
  • डाकघर
  • लघु सचिवालय और ई दिशा आदि।



यह 4 लोकेशन फिलहाल हुई फाइनल

  1. सिरसा बीडीपीओ कार्यालय
  2. ऐलनाबाद बीडीपीओ कार्यालय
  3. रानियां बीडीपीओ कार्यालय
  4. बडागुढ़ा बीडीपीओ कार्यालय



ये होगा लाभ  Sirsa News

  • आमजन को आधार कार्ड के कार्य के लिए नए केंद्र मिलेंगे।
  • शहर के बीच में नये सेंटरों को खोला जाएगा ताकि लोगों को ज्यादा दूरी तय न करनी पड़े।
  • आधार को लेकर नई कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाएगा। क्रीड के पास आधार कार्ड को दुरुस्त करने संबंधी कार्य आया है। जिसको लेकर कार्य जारी है। ब्लॉक, नगर परिषद व पालिका स्तर पर 12 केंद्र बनाए जाएंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ